Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बहराइच में पकड़ी नकली पान मसाला की फैक्ट्री, आरोपित गिरफ्तार; मालगोदाम से बड़ी मात्रा में बरामद हुआ था माल

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 12:33 PM (IST)

    बलरामपुर पुलिस ने कमला पसंद के नाम पर नकली गुटखा बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा किया है। बहराइच के विपिन पाठक नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है जो इस नकली कारोबार में शामिल था। पुलिस ने फैक्ट्री से मशीनें तम्बाकू उत्पाद और अन्य कच्चा माल भी बरामद किया है। इससे पहले पुलिस ने इकरामुद्दीन नामक एक अन्य व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया था।

    Hero Image
    बहराइच में पकड़ी नकली पान मसाला की फैक्ट्री, आरोपित गिरफ्तार

    जागरण संवाददाता, बलरामपुर। कमला पसंद के नाम पर नकली गुटखे के व्यापार का भंडाफोड़ करने के बाद नगर कोतवाली पुलिस ने इसकी फैक्ट्री व उपकरण भी बरामद किए हैं। नकली पान मसाला सामग्री के कारोबार में शामिल बहराइच के हमजापुरा थाना दरगाह शरीफ निवासी विपिन पाठक को भी गिरफ्तार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पूर्व पुलिस इस कारोबार में लिप्त माल गोदाम रोड भगवतीगंज निवासी इकरामुद्दीन के घर से भारी मात्रा में नकली कमला पसंद व कई तरह के तंबाकू उत्पाद बरामद कर जेल भेज चुकी है।

    क्षेत्राधिकारी नगर ज्योतिश्री ने बताया कि वादी गौरव दुबे ने नगर कोतवाली पर प्रार्थना पत्र दिया कि कमला पसंद के नाम पर नकली गुटखा का व्यापार बाजार में किया जा रहा है। शिकायत पर नगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने इकरामुद्दीन के विरुद्ध किया था।

    नगर पुलिस व एसओजी टीम के साथ आरोपित इकरामुद्दीन के मालगोदाम भगवतीगंज स्थित घर पर छापेमारी कर भारी मात्रा में नकली पास मसाला सामग्री बरामद की थी।

    पूछताछ में इकरामुद्दीन ने बताया था कि वह बहराइच निवासी विपिन पाठक के गोदाम से नकली पान मसाला सामग्री खरीदता था। इस पर पुलिस ने बहराइच में स्थित नकली पान मसाला व तंबाकू बनाने वाली फैक्ट्री पर छापेमारी की। फैक्ट्री संचालक विपिन पाठक को गोदाम से गिरफ्तार कर उपकरण कब्जे में ले लिए गए।

    फैक्ट्री से ये उपकरण हुए बरामद

    नकली पान मसाला सामग्री बनाने वाली फैक्ट्री से दो इलेक्ट्रिक कंट्रोल पैकिंग मशीन, एक सुपारी कटर मशीन, एक बैंड सीलर मशीन, एक सिलाई मशीन, एक इलेक्ट्रिक तराजू, तीन चलनी, एक लीटर डिब्बे में चंदन खुशबू कंपाउंड आधा लीटर, दो लीटर डिब्बे में गुलाब खुशबू कंपाउंड एक लीटर, डिब्बे में केवड़ा कंपाउंड, एक लीटर डिब्बे में किमाम कंपाउंड आधा लीटर भरा, 10 लीटर जरकीन में पैराफीन आयल सात लीटर, एक बोरा कमला पसंद रैपर, एक बोरा सुपारी, एक बोरा जला हुआ कमला पसंद रैपर व मिश्रित कच्चा माल, पिपरामिंटि तीन किग्रा सफेद प्लास्टिक में, 20 पैकेट नकली कमलापसंद पान मसाला व 20 पैकेट नकली कमलापसंद डबल ब्लैक जर्दा(तंबाकू) बरामद किया गया गया है।