Balrampur News: दो दिन से लापता था बीसी संचालक, गांव से 20KM दूर राप्ती नदी में उतराता मिला शव
बलरामपुर में पिपरा एकडंगा निवासी विकास पांडेय का शव गैंड़ासबुजुर्ग के पास राप्ती नदी में मिला। विकास जो एक बीसी संचालक थे बुधवार रात से लापता थे। उन्होंने ज्ञानचंद मिश्र को फोन पर लूट की धमकी की सूचना दी थी। पुलिस ने अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया है और शव को बरामद कर लिया है। घटना के कारणों की जांच जारी है जिसमें वित्तीय और पारिवारिक पहलू शामिल हैं।

जागरण संवाददाता, बलरामपुर। पिपरा एकडंगा निवासी विकास पांडेय पुत्र वासुदेव पांडेय का शव शुक्रवार को घटनास्थल से करीब 20 किमी दूर गैंड़ासबुजुर्ग के नंदौरी गांव के आगे राप्ती नदी में उतराता मिला है।
विकास पांडेय भारतीय स्टेट बैंक के बीसी (बिजनेस करस्पांडेंट) संचालक थे, जो बुधवार की रात नकदी लेकर घर लौटते समय संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए थे।
इससे पहले विकास ने रात सवा आठ बजे उतरौला के कटरा गांव निवासी ज्ञानचंद मिश्र को फोन करके सूचना दी कि कुछ लोग उसके रुपये छीनकर नदी में फेंकने की धमकी दे रहे हैं। मृतक के भाई विनीत पांडेय की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया था।
-मृतक के भाई विनीत ने बताया कि वह जिला मुख्यालय स्थित उप निबंधक कार्यालय में नौकरी करते हैं। देहात के धुसाह गांव में किराये पर मकान लेकर रहते हैं। बताया कि उनके बड़े भाई विकास बुधवार को बलरामपुर आए थे। इसके बाद बेलहा मोड़ के रास्ते गौरा चौराहा होतेे हुए घर लौट रहे थे।
शाम को 7.37 बजे फोन करके कहा कि रामचरित्र के खाते में 4500 रुपये भेज दो। इस पर विनीत ने उनके बताए खाते में रुपये भेज दिए थे।सवा आठ बजे कटरा के ज्ञानचंद मिश्र के पास फोन जाता है कि उनके साथ कुछ लोग लूट कर रहे हैं।
ज्ञानचंद गांव के ही एक व्यक्ति के साथ पुल पर पहुंचते हैं, जहां विकास की बाइक खड़ी मिलती है। फोन मिलाने पर विकास का मोबाइल स्विच आफ बताने लगता है। बांकभवानी चौकी प्रभारी किसलय मिश्र ने बताया कि शव बरामद कर लिया गया है।
कई दिनों से बैंकिंग न कराने की चर्चा
विकास का शव बरामद होने के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म है। चर्चा है कि विकास ने बीसी के कलेक्शन की धनराशि मिलने पर भी कई दिनों से बैंकिंग नहीं कराई थी। घटना वाले दिन वह बलरामपुर में किसी बैनामा के लिए गए थे। कोल्हुइया के जिस पुल पर बाइक मिलती है, वहां रात नौ बजे तक चहल-पहल भी रहती है। विकास की मौत का वास्तविक कारण क्या, यह हर कोई जानना चाहता है।
नहीं मिले चोट के निशान
अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय का कहना है कि काफी देर तक पानी में रहने के कारण विकास का शव फूल गया है। शरीर पर प्रथम दृष्टया कोई चोट के निशान दिखाई नहीं दे रहे हैं।
कई बिंदुओं पर विवेचना की जा रही हैं। टीमें लगी हुई हैं। उसकी कुछ महिलाओं से बातचीत थी। कुछ जमीन और रुपये के विवाद व पारिवारिक दृष्टिकोण से जांच की जा रही है। शीघ्र ही घटना का अनावरण कर दिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।