Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nepal Protests: यूपी के इस जिले में सीमा पर एसएसबी और पुलिस के साथ पीएसी ने भी संभाला मोर्चा, एसपी ने लिया जायजा

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 04:22 PM (IST)

    बलरामपुर जिले की सीमा पर नेपाल में अस्थिरता का प्रभाव दिख रहा है। जरवा सीमा से नेपाल जाने पर रोक है केवल पहचान पत्र दिखाने पर ही नेपालियों को भारत में प्रवेश मिल रहा है। साप्ताहिक बाजारों पर असर पड़ा है। एसपी ने कोयलाबास चेकपोस्ट का जायजा लिया एसएसबी के साथ बैठक की। सीमा पर ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है और सुरक्षा बढ़ाई गई है।

    Hero Image
    सीमा पर एसएसबी और पुलिस के साथ पीएसी ने भी संभाला मोर्चा

    जागरण संवाददाता, बलरामपुर। नेपाल में अराजकता का माहौल बना है। इसका असर जिले की सीमा पर दिख रहा है। जरवा सीमा से कोयलाबास नेपाल जाने वाले मार्ग पर आवागमन लगभग बंद है। भारतीयों को नेपाल जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है। नेपालियों को आइडी और सघन जांच के बाद ही भारत में प्रवेश मिल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसका असर भारत में लगने वाले साप्ताहिक बाजारों पर भी पड़ा है। सीमा से सटे नेपाल के गांव के लोग सब्जी, फल व राशन साप्ताहिक बाजारों से ही खरीदते हैं। हिंसा के कारण बुधवार को पचपेड़वा में लगने वाले बाजार में नेपाली खरीदार नहीं दिखे।

    जंगल में नेपाल को जाने वाली पगडंडियों पर सशस्त्र सीमा बल एसएसबी और पुलिस ने पहरेदारी बढ़ा दी है। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने एसएसबी की संयुक्त टीम के साथ कोयलाबास चेकपोस्ट का भ्रमण कर सीमा की सुरक्षा का जायजा लिया।

    एसएसबी, जरवा थाना व नेपाल पुलिस के साथ बैठक कर नेपाल के ताजा हालात पर चर्चा की। एसएसबी व थानों पर पीएसी तैनात की गई है। जो एसएसबी व पुलिस के साथ नियमित गश्त करेंगी। सीमावर्ती संवेदनशील स्थानों पर ड्रोन से निगरानी की जा रही है। ग्राम प्रहरियों को भी सतर्क कर दिया गया है। संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है। जांच के बाद ही अनुमति दी जा रही है।

    सिद्धार्थनगर के बढ़नी सीमा से कृष्णानगर नेपाल जाने के लिए बने भंसार केंद्र पर सन्नाटा है। हिंसा के कारण भंसार बंद है। कृष्णानगर तक आइडी और सघन जांच के बाद ही लोगों को आने जाने की अनुमति दी जा रही है। हालांकि कृष्णानगर बाजार बंद है।

    जिले में बौद्ध परिपथ पर एसएसबी त्रिलोकपुर में वाहनों की सघन तलाशी कर रही है। सीमावर्ती थानों की पुलिस को भी सतर्क कर दिया गया है। पुलिस ने भी सीमावर्ती क्षेत्रों में गश्त बढ़ा दी है। एसएसबी, पुलिस व पीएसी की संयुक्त टीम सीमा पर बराबर गश्त करके सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रही है।

    सीमा से सटे गावों के ग्राम सुरक्षा समिति व संभ्रांत व्यक्तियों को संदिग्ध गतिविधियों के बारे में सूचना देने के लिए जागरूक किया।