UP: इस जिले के पंजाब नेशनल बैंक में सवा पांच करोड़ रुपये का घोटाला, सात लोगों पर मुकदमा दर्ज
बलरामपुर में पंजाब नेशनल बैंक की नहर बालागंज शाखा में करोड़ों का घोटाला सामने आया है। बैंक के चीफ मैनेजर की शिकायत पर सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है जिसमें वरिष्ठ प्रबंधक भी शामिल हैं। आरोप है कि अधिकारियों ने मिलीभगत कर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर 5.25 करोड़ रुपये का अनधिकृत लेन-देन किया और राशि को निजी खातों में ट्रांसफर कर दिया।

जागरण संवाददाता, बलरामपुर। पंजाब नेशनल बैंक की नहर बालागंज शाखा में पांच करोड़ 25 लाख रुपये के अनाधिकृत लेनदेन का मामला प्रकाश में आया है। पीएनबी अयोध्या मंडल के चीफ मैनेजर पुनीत मुत्रेजा की तहरीर पर वरिष्ठ प्रबंधक समेत सात नामजद व अन्य अज्ञात के विरुद्ध बैंक के धन की हेराफेरी और आपराधिक षड्यंत्र के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।
शिकायतकर्ता का आरोप है कि पीएनबी नहर बालागंज शाखा में करोड़ों रुपये के अनाधिकृत लेनदेन का खुलासा हुआ है। जांच में पाया गया कि बैंक अधिकारियों की मिलीभगत से बिना सक्षम प्राधिकारी की अनुमति और फर्जी दस्तावेजों के आधार पर 5.25 करोड़ रुपये डिमांड लोन और ओवरड्राफ्ट के रूप में जारी किए गए।
इस धनराशि को खाताधारकों को देने के बजाय सीधे निजी खातों में ट्रांसफर कर दिया गया। इसमें वरिष्ठ शाखा प्रबंधक महेश त्रिपाठी निवासी 168बी हिंदनगर कानपुर रोड लखनऊ, महिला बैंक अधिकारी संतोष गुप्त निवासिनी 15/212ए सिविल लाइंस कानपुर, कैशियर यशवंत कुमार निवासी रसूलपुर हमीदपुर मऊ, पीएसपी कंस्ट्रक्शन पार्टनर गोंडा के 452 जानकीनगर निवासिनी पूनम सिंह, उनके पति समरजीत सिंह, बेटे वैभव सिंह, बैंक अधिकारी बलरामपुर बड़ा पुल टेढ़ी बाजार निवासी विनय कुमार शर्मा समेत अन्य लोगों के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है।
नगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक सुधीर सिंह ने बताया कि सात नामजद समेत अन्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है। आरोपित जिन जनपदों के रहने वाले हैं, वहां की पुलिस से संपर्क किया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।