Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बांदा में तेज रफ्तार प्राइवेट बस की स्टेयरिंग फेल, डिवाइडर से टकराई, 20 यात्री घायल

    By vimal pandey Edited By: Anurag Shukla1
    Updated: Sun, 17 Aug 2025 03:14 PM (IST)

    बांदा में बबेरू से आ रही एक प्राइवेट बस आरटीओ ऑफिस के पास डिवाइडर से टकराकर नहर के पास पलट गई। दुर्घटना में लगभग 20 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। बस में करीब 50 सवारियां थीं। पुलिस के अनुसार स्टीयरिंग फेल होने के कारण यह हादसा हुआ।

    Hero Image
    बांदा में बस हादसे में 20 यात्री घायल।

    जागरण संवाददाता, बांदा। बबेरू से सवारी लेकर बांदा की ओर आई रही प्राइवेट बस की स्टीयरिंग फेल हो जाने से अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर खंती में पलट गई। जिससे बस में बैठी 20 सवारियां घायल हो गईं हैं हालांकि यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं, एक घायल बुजुर्ग को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।बाकी को उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। हादसे के बाद चालक-परिचालक मौके से फरार हो गए। पुलिस बस नंबर के आधार पर मामले की जांच कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार की दोपहर तकरीबन 2 बजे कर 40 मिनट पर आरटीओ आफिस के पास तिराहे में अनियंत्रित तेज रफ्तार बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। बस पलटने के बाद बस के अंदर से लोगों की चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने बस में सवार यात्रियों को बाहर निकालकर मामले की जानकारी पुलिस को दी। बस में तकरीबन 20 सवारी थी। जिसमें से 19 लोगों को मामूली चोटें आई थी, जिससे वह अन्य साधन के माध्यम से घर चले गए। 

    वहीं बबेरू के तिंदवारी रोड निवासी 55 वर्षीय जगदीश को गंभीर रूप से घायल होने पर पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती करा गया है। डाक्टरों ने उपचार के बाद छुट्टी कर दी है। कोतवाली प्रभारी बलराम सिंह ने बताया कि बस की स्टीयरिंग फेल होने के कारण यह हादसा हुआ है। हादसे के बाद चालक-परिचालक मौके से फरार हो गए हैं। जिनकी तलाश की जा रही है, वहीं बस नंबर के आधार मामले की जांच की जा रही है। हालां कि बस का परमिट पाया गया है।

    मामले कि कराई जा रही जांच

    आरटीओ सौरभ कुमार ने बताया कि चालक-परिचालक मौके से फरार हो गए थे। मामले की जांच कराई जा रही है, परमिट या फिटनेस से संबंधी को कमी जांच में सामने आती है तो बस संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- उत्तरकाशी में तबाही पर IIT Kanpur के प्रोफेसर ने किया अध्ययन, बादल फटना नहीं इसे बताया हादसे की वजह