Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बांदा में मुठभेड़, पुलिस ने यूपी, एमपी व राजस्थान में सक्रिय ईरानी गैंग के दो बदमाशों को मारी गोली

    By Vishnu Shukla Edited By: Anurag Shukla1
    Updated: Sun, 24 Aug 2025 08:08 PM (IST)

    बांदा में पुलिस और ईरानी गैंग के सदस्यों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें दो बदमाश घायल हो गए। पुलिस ने उनके कब्जे से सोने-चांदी के आभूषण अवैध हथियार और फर्जी आईडी कार्ड बरामद किए। ये ईरानी गैंग के सदस्य पुलिस का भेष धरकर लूटपाट करते थे और कई राज्यों में सक्रिय थे। पुलिस आपरेशन त्रिनेत्र के तहत सीसीटीवी कैमरों से इनकी पहचान की।

    Hero Image
    ईरानी गैंग के दो बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार।

    जागरण संवाददाता, बांदा। पुलिस का भेष धरकर चोरी, लूट, टप्पेबाजी और नकबजनी की घटनाओं को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय गिरोह ईरानी गैंग के दो बदमाशों को जिला पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी है, जिन्हें उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके कब्जे से भारी मात्रा में सोने-चांदी के आभूषण, अवैध असलहे, कूट-रचित पुलिस का आईडी कार्ड और फर्जी नंबर प्लेट लगी अपाचे बाइक बरामद की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्षेत्राधिकारी नगर मेविस टाक के पर्यवेक्षण में रविवार की सुबह थाना मटौंध, कोतवाली नगर और एसओजी की संयुक्त टीम ने गोयरा मुगली के पास ईरानी गैंग के दो सदस्यों की घेराबंदी की। पुलिस को देख बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षार्थ पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश घायल होकर पकड़े गए। दोनों के दाएं पैर में गोली लगी है।

    गैंग के सदस्यों ने बीते 22 अगस्त को नगर क्षेत्र में एक महिला से पुलिस का आईडी कार्ड दिखाकर टप्पेबाजी की घटना को अंजाम दिया गया था। इसी प्रकार की कई घटनाएं बदमाशों ने जिले में की थीं। इस गैंग को पकड़ने के लिए पुलिस ने आपरेशन त्रिनेत्र के तहत लगाए गए सीसीटीवी कैमरों और तकनीकी जांच से उनकी पहचान कर गिरफ्तारी की योजना बनाई गई थी।

    पकड़े गए बदमाशों में मध्य प्रदेश के शहडोल जिले थाना बुरहार क्षेत्र के टिकरिया टोला निवासी सलमान व बुरहानपुर जिले लालबाग थाना क्षेत्र के चिंचला निवासी साहिल फिरोज ईरानी के कब्जे से तीन सोने की चैन, चार अंगूठियां, एक जोड़ी बाली, एक छल्ला, दस नग स्टोन, दो तमंचे, तीन जिंदा और चार खोखा कारतूस, फर्जी नंबर प्लेट वाली अपाचे बाइक और कूटरचित पुलिस आईडी कार्ड पुलिस ने बरामद किए।

    पूछताछ में पता चला कि गिरोह उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान समेत कई राज्यों में इसी तरीके से घटनाओं को अंजाम देता रहा है। अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज प्रजापति ने बताया कि इनके खिलाफ जिले में अब तक चार मामले सामने आए हैं। गिरोह की आपराधिक गतिविधियों की जांच जारी है।