ये कैसी शिक्षा, बांदा में क्लास में महिला टीचर ने लगाए ठुमके....Reel हो गई Viral
बांदा में एक शिक्षिका का कक्षा में डांस करते हुए वीडियो वायरल होने से विवाद खड़ा हो गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। शिक्षिका पर आरोप है कि वह स्कूल परिसर में वीडियो बनाती हैं। शिक्षिका ने डीएम के सामने सफाई देते हुए कहा कि वह छात्राओं को संगीत सिखाने के लिए ऐसा कर रही थीं।

जागरण संवाददाता, बांदा। एक महिला शिक्षिका के सिर पर रील की दीवानगी इस कधर चढ़ी कि कक्षा में ही डांस करने लगीं। बच्चों के सामने डांस का वीडियो वायरल भी हो गया। बीएसए ने जांच के आदेश दिए हैं। वहीं शिक्षिका डीएम के सामने सफाई देने पहुंचीं।
बांदा (Banda) के जसपुरा क्षेत्र स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में तैनात गृहविज्ञान एवं संगीत विषय की एक शिक्षिका का डांस करते हुए वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रचलित हो गया है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो किसी लोकप्रिय गाने पर बनाया गया रील है, जिसे शिक्षिका ने अपने मोबाइल से शूट किया।
शिक्षिका पर आरोप है कि वह पिछले कई महीनों से ऐसे वीडियो बना रही थीं। कुछ वीडियो निजी थे, जबकि कुछ को इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर भी अपलोड किया गया। हाल ही में प्रचलित हुए वीडियो में वह स्कूल ड्रेस में नहीं हैं, लेकिन पृष्ठभूमि विद्यालय परिसर की बताई जा रही है। यही कारण है कि यह मामला अब चर्चा का विषय बन गया है।
जैसे ही यह वीडियो विभागीय अधिकारियों तक पहुंचा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्त राम तिवारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। ग्रामीणों ने प्रचलित वीडियो को देखकर कहना है कि शिक्षिका का मुख्य कार्य बच्चों को शिक्षा देना है, न कि इस तरह की गतिविधियों में समय लगाना। वहीं कुछ लोग इसे व्यक्तिगत स्वतंत्रता का मामला मानते हुए कह रहे हैं कि जब तक यह काम शिक्षण कार्य को प्रभावित नहीं करता, तब तक इसे विवाद का रूप नहीं दिया जाना चाहिए। फिलहाल जांच के आदेश दिए गए हैं।
विभागीय सूत्रों के मुताबिक जांच में यह भी देखा जाएगा कि वीडियो बनाने का समय और स्थान क्या था, क्या यह कक्षाओं के दौरान हुआ या अवकाश के समय। प्रचलित वीडियो को लेकर छात्राओं के अभिभावकों में भी तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं हैं। कुछ ने इसे अनुशासनहीनता बताया, जबकि कुछ ने इसे शिक्षिका का निजी शौक करार दिया। अब सभी की नजरें बीएसए की जांच रिपोर्ट पर टिकी हैं, जिससे तय होगा कि शिक्षिका पर आगे क्या कार्रवाई होगी। बीएसए अव्यक्त राम तिवारी ने बताया कि शिक्षिका से तीन दिन के भीतर लिखित जवाब मांगा है। विद्यालय परिसर में इस प्रकार की गतिविधियां अनुशासन के दायरे में नहीं आती हैं। जवाब संतोषजनक न होने पर कार्रवाई की जाएगी।
शिक्षिका ने डीएम से मिलकर दी सफाई
शिक्षिका ने डीएम जे.रीभा के समक्ष अपना पक्ष रखते हुए बताया है कि मेरे साथ षड्यंत्र किया जा रहा है। जबकि वह संगीत सिखाने के लिए छात्राओं के सामने वीडियो बनाया गया था। अब प्रश्न उठता है कि क्या स्कूलों में रील बनाने की भी शिक्षा दी जाने लगी है। हालांकि यह जांच का विषय है। फिलहाल अभी विभागीय जांच चल रही है। लेकिन इस संबंध में शिक्षिका ने अपने आपको निर्दोष बताया है। वहीं बीएसए अव्यक्त राम तिवारी का कहना है कि प्रचलित वीडियो के संबंध की जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।