Banda news : बैंक से 3 लाख निकालकर ई-रिक्शा से घर जा रही थी महिला, बदमाशों ने छीना बैग
बांदा में एक महिला के साथ लूट की घटना हुई जब वह अपने मायके से जमीन बेचकर ई-रिक्शा से घर जा रही थी। दो लोगों ने उसका बैग छीन लिया और फरार हो गए। पीड़िता ने आरोपियों की पहचान कर ली है लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। पीड़िता ने एसपी कार्यालय में न्याय की गुहार लगाई है।

संवाद सूत्र बांदा । मायके से जमीन बेचने की रकम निकालकर ई रिक्शा से घर जा रही महिला का दो लोगों ने बैग छीन लिया। पीड़िता के समझ पाने के पहले आरोपित फरार हो गए। पीड़िता के खोजबीन करने पर आरोपितों की पहचान हुई। लेकिन पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। इससे पीड़िता ने एसपी कार्यालय में गुहार लगाई है।
महिलाओं के साथ छिनौती की घटनाएं बढ़ीं
महिलाओं के साथ टप्पेबाजी व छिनौती की घटनाएं बढ़ रही हैं। गिरवां थाने के कस्बा निवासी कुसुमकली ने 30 जून को अपने मायके पख़रौली बबेरू स्थित बैंक से तीन लाख रुपये निकाले थे। पीड़िता ने एसपी कार्यालय में बताया कि वह अपने मायके की छह बीघे जमीन में 27 लाख 60 रुपये पाई थी। इन्हीं रुपयों को उसने आवश्यकता पड़ने पर निकाला था।
बैंक से बाहर आई तो दो युवक वहां खड़े मिले। दोनों ने उसे रोककर कहा कि यह पैसे हमें दे दो और हम लोग तुम्हें तुम्हारे घर में जाकर दे देंगे । लेकिन उसने दोनों को रुपये नहीं दिए। इससे दोनों आरोपित उससे जबरदस्ती रुपयों से भरा बैग छीन कर फरार हो गए हैं। घटना के बाद उसने गांव जाकर जानकारी की तो मालूम चला कि आरोपित देहात कोतवाली के किलेदार का पुरवा में रहते हैं ।
इससे जब उसने और उसके पति ने शहर स्थित आरोपितों के घर में जाकर पैसे मांगे तो उन्होंने देने से इनकार कर दिया। और कहा कि अभी नहीं है हमारे पास रुपये। जब होंगे तब वापस कर देंगे। आरोपित धमकी दे रहे हैं। एसपी ने गिरवां पुलिस को जांच के आदेश दिए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।