Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बांदा में ड्रोन चोर से डरे लोग, रात में उड़ी अफवाह, चोर के शक में युवक को बुरी तरह पीटा

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 12:54 AM (IST)

    बांदा में ड्रोन चोर की अफवाह से दहशत फैल गई जिससे ग्रामीणों ने एक युवक को पकड़कर पीटा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को बचाया और स्थिति को नियंत्रण में किया। थाना प्रभारी के अनुसार पकड़ा गया युवक चोर नहीं है बल्कि गांव में अक्सर आता-जाता था। पुलिस लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील कर रही है।

    Hero Image
    बांदा में ड्रोन चोर की अफवाह रात में उड़ी।

    संवाद सहयोगी जागरण, पैलानी(बांदा)। बांदा में रात में ड्रोन चोर की दहशत देखने को मिली। ड्रोन चोर आने का शोर सुनते ही लोगों की भीड़ जुट गई। टार्च की रोशनी में उसकी तलाश की जाने लगी। तभी एक युवक ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया। उसकी बुरी तरह से पिटाई शुरू कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चोरों के आने व ड्रोन उड़ने की अफवाह चल रही हैं। ग्रामीणों ने घर में घुसे युवक की खेत से पकड़कर पिटाई कर दी। हालांकि तुरंत मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को सुरक्षा के घेरे में लेते हुए स्थिति नियंत्रित किया। आरोपित युवक का पुलिस ने चालान किया है।

    जसपुरा थाना के नांदादेव गांव में रविवार रात कथित चोर जसपुरा कस्बा निवासी विचित्र वीर सिंह रात 9 बजे के करीब किरण के घर में घुसा। तभी किरण ने शोर मचा दिया। इससे पड़ोसी सत्यम सिंह चौहान ,अंबरीष चौहान, लवकुश सिंह गौर,शनि चंदेल तुरंत घर पहुंचे। लोगों को आता देख कथित चोर वहां से भागकर दुबारा दिनेश वर्मा के घर में घुसा। जहां दिनेश वर्मा के पुत्र मुकेश ने चोर की आहट पहचान कर शोर मचाना शुरू कर दिया।

    कथित चोर ने ग्रामीणों को आता देख फिर किरण सिंह के गेट को लांघ कर अंदर गया। ग्रामीणों के पहुंचने पर वहां से चोर निकलकर रात 11:30 बजे शिवशंकर चौहान के खेत में लेट गया। वहीं ग्रामीणों ने पकड़कर मौके पर पहुंचे सब इंस्पेक्टर दिलीप यादव पुलिस बल के साथ पहुंचकर कथित चोर को पकड़ लिया।

    थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि पकड़ा गया युवक विचित्र वीर सिंह चोर नहीं है गांव अक्सर आता-जाता था। इसी बात को लेकर ग्रामीणों में विवाद हो गया और विचित्र वीर सिंह को चोर बना दिया।

    पकड़े गए युवक का चालान उप जिला मजिस्ट्रेट पैलानी भेज दिया है। युवक ने बताया कि मैं चोर नहीं हूं और न ही चोरी के उद्देश्य से गांव गया था मेरा नांदादेव गांव में आना जाना अक्सर बना रहता है।

    सर इसके अलावा कई जगहों पर चोर आने व ड्रोन उड़ने की अफवाह फैली है। लेकिन किसी भी मामले की पुष्टि नहीं है। साथ ही कई जिलों के वीडियो भी तेजी से वायरल हुए। रात भर लोग पहरेदारी करते हुए चोर की तलाश करते रहे। एएसपी पलाश बंसल का कहना है कि अफवाहों में ध्यान न दें। पुलिस इसके लिए जगह-जगह लोगों को जाकर समझा रही है।

    यह भी पढ़ें- शर्मनाक: कैंटीन कर्मी ने 20 लड़कियों से दरिंदगी कर किया ब्लैकमेल, सेक्स रैकेट में धकेला, यूं खुला राज

    यह भी पढ़ें- Death Sentence: बच्ची से दरिंदगी व मौत के दोषी को फांसी, 58 दिन में कोर्ट ने सुनाई सजा