गजानन को खूब पसंद आ रहा यह भोग, पंडालों में प्रसाद चढ़ाने के लिए उमड़ रही भक्तों की भीड़
बांदा में गणेश महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। पंडालों में भगवान गणेश की मनमोहक प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं जहां श्रद्धालु दर्शन और पूजन के लिए उमड़ रहे हैं। भक्त मोदक का भोग लगा रहे हैं और आरती में भाग ले रहे हैं। गणपति बप्पा मोरया के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया है। सुरक्षा के लिए पुलिस भी तैनात है।

जागरण संवाददाता, बांदा। गणेश महोत्सव को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ रही है। नए-नए परिधान में सजे गजानन को मोदक के प्रसाद चढ़ाने को लेकर भीड़ उमड़ रही है। रविवार को भी मंत्रोच्चारण के बाद विधिवत पूजा अर्चना की गई। गजानन के दर्शन करने के लिए पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी।
सैकड़ों श्रद्धालुओं ने गजानन को मोदक का भोग लगा कर आशीर्वाद लिये। शंख, घड़ियाल व घंटों की ध्वनि के बीच गजानन, विघ्नहर्ता भगवान गणेश की आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। गणपति बप्पा मौरया के जयकारे गूंजते रहे। देर रात तक पंडालों में गुलजार रहा।
प्रतिदिन गणेश पंडालों में शहर से लेकर कस्बों व गांवों में गणेश महोत्सव को लेकर भक्तों में खासा उत्साह दिख रहा है। विधिवत पूजा अर्चना व मंत्रोच्चारण के बीच रविवार को भव्य आरती की गई। पंडालों में आरती के पूर्व ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी।
आरती के बाद विघ्नकर्ता को श्रद्धालुओं ने मोदक का प्रसाद चढ़ाया। विभिन्न मुद्राओं वाले गजानन पड़ालों में रंगी-बिरंगी सजावट के बीच मनमोहक लग रहे हैं। बिजली खेड़ा, गायत्री नगर, कैलाशपुरी, बंगाली टोला, जरैली कोठी, सिविल लाइंस, खाईपार, आजाद नगर, मर्दानानाका, कटरा, स्वराज कालोनी, शांति नगर, पीली कोठी, छोटी बाजार गुलर नाका, इंदिरा नगर आदि मुहल्लों में सजे पंडालों में भक्तों की भीड़ रही।
गणपति बप्पा मोरया के जयकारे लगे। विधि विधान से पूजन के बाद प्रसाद वितरण किया गया। गणेश भवन में सजे गणपति की आरती में शहर के सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुये। नूतन समाज की सजाई गई प्रतिमा मनमोहक रही। यहां पर बच्चों ने विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
देर रात तक चले आयोजन में भक्ति गीतों व भजन के कार्यक्रम हुए। कालू कुआं में जय श्री गणेश बाल समाज के बच्चों की सजाई गजानन प्रतिमा मनमोहक रही। तिंदवारी में श्री सिद्धविनायक आराधना समिति के पदाधिकारियों ने गजानन की आरती कर आशीर्वाद लिया।
उधर अतर्रा, बबेरू, कालिंजर, नरैनी, पैलानी, चिल्ला, मटौंध आदि कस्बों में पंडालों में देर रात तक गुलजार रहा। विघ्नहर्ता के दर्शन पाने को लेकर भीड़ उमड़ी।
वहीं सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस गश्त करती रही। पंडालों में पुलिस कर्मियों की ड्यूटी भी लगाई गई। ताकि किसी तरह से कोई परेशानी न हो।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।