Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Banda News : जिस लड़की से होनी थी शादी, उसने प्रेमी के साथ लिए सात फेरे; गुस्साए युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर दी जान

    बांदा में एक परचून व्यापारी का बेटा दुकान में अचेत मिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। परिजनों के अनुसार शादी टूटने से वह तनाव में था और आशंका है कि उसने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की। पुलिस मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।

    By Vishnu Shukla Edited By: Shivgovind Mishra Updated: Thu, 28 Aug 2025 08:03 PM (IST)
    Hero Image
    शादी टूटने पर युवक ने खाया जहरीला पदार्थ। जागरण

    जागरण संवाददाता, बांदा । परचून की दुकान में व्यापारी का पुत्र बुधवार शाम अचेत अवस्था में पड़ा मिला। दुकान के दरवाजे बंद होने से किसी को जानकारी नहीं हुई। करीब चार बजे जब पिता दुकान खोलने के लिए अंदर गए तो मामले की जानकारी हुई। जिसके बाद स्वजन ने अतर्रा के गौराबाबा अस्पताल में उसे भर्ती कराया। लेकिन हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रास्ते में हुई मौत

    वहां से ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। स्वजन ने बताया कि शादी टूटने के बाद से वह मानसिक तनाव में रहता था। जिसके चलते जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी करने की आशंका लग रही है। अतर्रा थाना के महोतरा गांव उसरा पुरवा निवासी 24 वर्षीय संत कुमार सोनी घर में खुली परचून की दुकान के अंदर अचेत अवस्था में पड़ा मिला। पिता अशोक सोनी ने मदद के लिए शोर मचाया। जिसके बाद उसे पड़ोसियों की मदद से स्थानीय अस्पताल ले जाया गया।

    पिता ने बताया कि कमासिन के एक गांव में संत कुमार की शादी तय हुई थी। शादी की तिथि पांच मई निकली थी, लेकिन होने वाली पत्नी अपने प्रेमी के साथ कोर्ट मैरिज कर फरार हो गई थी। जिसके बाद से संत कुमार मानसिक रूप से परेशान रहता था। उसका खुदकुशी करना लगा रहा है। अतर्रा थाना प्रभारी ऋषिदेव सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है, जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।