Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Barabanki News: घर में घुसकर महिला से अभद्रता, विरोध पर पति को पीटा, पीड़ित ने दर्ज कराया विपक्षियों पर मुकदमा

    Updated: Tue, 30 Jan 2024 02:17 AM (IST)

    फतेहपुर कोतवाली के एक गांव की महिला रविवार रात बच्चों के साथ एक टटियानुमा घर में सो रही थी तभी गांव का ही राम सिंह पुत्र हुसैनी गौतम उनके घर में घुस आया। उसका हाथ पकड़कर खींचते हुए ले जाने लगा। महिला के चिल्लाने पर जगे बच्चे यह देखकर रोने लगे। शोर सुनकर ग्रामीण दौड़े जिन्हें देखकर आरोपित भाग निकला।

    Hero Image
    पीड़ित ने दर्ज कराया विपक्षियों पर मुकदमा

    संवाद सूत्र, फतेहपुर (बाराबंकी)। बच्चों संग सो रही महिला को खींचकर एक युवक ले जा रहा था। महिला और बच्चों के शोर पर एकत्र हुए ग्रामीणों को देखकर आरोपित भाग गया। बाद में महिला के पति ने जब आरोपित के घर पहुंचकर विरोध जताया, तो उसकी पिटाई कर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फतेहपुर कोतवाली के एक गांव की महिला रविवार रात बच्चों के साथ एक टटियानुमा घर में सो रही थी, तभी गांव का ही राम सिंह पुत्र हुसैनी गौतम उनके घर में घुस आया। उसका हाथ पकड़कर खींचते हुए ले जाने लगा। 

    महिला के चिल्लाने पर जगे बच्चे यह देखकर रोने लगे। शोर सुनकर ग्रामीण दौड़े, जिन्हें देखकर आरोपित भाग निकला। महिला का पति लखनऊ से मजदूरी कर लौटा, तब घटना की जानकारी हुई। 

    पति विपक्षी के घर विरोध दर्ज कराने पहुंचा, जहां राम सिंह व उसके परिवारजनों ने लाठी-डंडों से उसकी पिटाई कर दी। कोतवाल धीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर आरोपितों पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

    comedy show banner