Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस की मौजूदगी में हुआ हिमांशु के शव का अंतिम संस्कार, सुसाइड नोट ल‍िख मेडिकल स्टोर में फांसी लगाकर दी थी जान

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 03:06 PM (IST)

    बाराबंकी के रामसनेहीघाट में एक दवा व्यापारी हिमांशु मिश्रा ने अपने मेडिकल स्टोर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक ने सुसाइड नोट में ससुराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। परिवारजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जिसके बाद पुलिस ने उन्हें शांत कराकर अंतिम संस्कार कराया।

    Hero Image
    पुलिस की मौजूदगी में हिमांशु के शव का अंतिम संस्कार।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    संवाद सूत्र, रामसनेहीघाट (बाराबंकी)। ससुरालजन पर प्रताड़ित करने का सुसाइड नोट लिखकर मेडिकल स्टोर में जान देने वाले दवा व्यापारी के शव का सोमवार को पुलिस मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया गया।

    कोतवाली के पूरे गंगू दीक्षित तिवारीपुर मजरे निवासी हिमांशु मिश्रा का विवाह तीन वर्ष पूर्व अयोध्या के रुदौली न्यौती गांव से हुआ था। कुछ दिनों से युवक की पत्नी आपसी अनबन के बाद मायके चली गई थी। दो दिन पूर्व दोनों पक्षों में सभी मुद्दों को लेकर बातचीत हुई थी। सात सितंबर की सुबह युवक अपने मेडिकल स्टोर के लिए घर से निकला था। दोपहर में हिमांशु ने मेडिकल स्टोर में ही फांसी लगाकर जान दे दी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतक के पास से मिले सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने युवक के ससुरालजन पर प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज किया। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव गांव लाया गया। परिवारजन आरोपितों की गिरफ्तारी की बात कहकर प्रदर्शन करने लगे। मौके पर मौजूद रामसनेहीघाट, असंद्रा व दरियाबाद थानों की पुलिस आ गई और लोगों को शांत कर शव का अंतिम संस्कार कराया।

    एसओ अंकित त्रिपाठी ने बताया कि सुसाइड नोट के आधार पर चार लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, सुसाइड नोट से हस्तलेख का मिलान कराया जाएगा। साक्ष्यों के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।

    यह भी पढ़ें- Barabanki News: लाल निशान से 13 सेमी नीचे हुआ सरयू नदी का जलस्तर, कई गांवों में बढ़ रहा संक्रमण का खतरा