Barabanki News: लूट और चोरी करने वाले गिरोह के 3 बदमाश गिरफ्तार, दो वारदातों को राजफाश; सामान बरामद
बाराबंकी पुलिस ने रेकी कर लूट करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। ये गिरोह दिन में रेकी करते थे और रात में चोरी व लूट की वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटा गया सामान नकदी और हथियार बरामद किए हैं। पूछताछ में आरोपियों ने कई वारदातों का खुलासा किया है पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है।
संवाद सूत्र, बाराबंकी। रेकी करने के बाद लूट व चोरी की वारदात करने वाले गिरोह के तीन बदमाशों को जैदपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जबकि एक साथी भागने में सफल रहा। पुलिस ने लूट व चोरी की दो वारदातों का राजफाश करते हुए नकदी व लूट का सामान बरामद किया है। आरोपिताें में एक चोरी अथवा लूट का सामान खरीदने वाला लखनऊ का कबाड़ी भी शामिल है।
थाना जैदपुर में निर्माणाधीन आटा मिल से 14 अगस्त को इस गिरोह ने चौकीदार को बंधक बनाकर लूटपाट की थी, जिसमें छोटी बाजार निवासी राज बहादुर ने लूट का मुकदमा दर्ज कराया था। जैदपुर पुलिस ने इस वारदात का राजफाश करते हुए सोमवार को तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है, जिसमें मसाौली थाना के तिलपुरा मजरे नहामऊ निवासी सुभाष चौहान, कोतवाली नगर के रसूलपुर मुहल्ला निवासी रानू सिंह और सिद्धार्थनगर के भवानीगंज थाना के धौरहरा उर्फ धरमपुर बढ़नी निवासी अनवर अली (कबाड़ी) शामिल हैं। अनवर वर्तमान में लखनऊ के थाना बीबीडी के मुहल्ला इस्लामनगर में रह रहा था। उसे पुलिस ने जैदपुर से गिरफ्तार किया है।
दिन में रेकी, रात में वारदात : एएसपी रितेश कुमार सिंह ने बताया कि आरोपितों से पूछताछ में पता चला है कि आरोपित साथियों के साथ मिलकर पहले दिन में बाइक से रेकी करते हैं और रात में मौका पाकर चोरी व लूट कर सामान को लखनऊ में कबाड़ी अनवर अली को बेच देते थे। 14 अगस्त को जैदपुर में एक आटा मिल से चोरों ने दो जनरेटर के अल्टीनेटर से कापर तार, एक तार का बंडल, मोबाइल फोन व नकदी लूटी थी। चार मई 2025 को रामसनेहीघाट के ग्राम दिलौना में एक घर से चोरी की थी। गिरफ्तारी से दोनों वारदातों का राजफाश हो गया है।
एक बदमाश अभी भी फरार
वहीं, गिरोह का एक बदमाश कोतवाली नगर के गदिया निवासी रौनक वर्मा अभी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। सीओ सदर सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि सुभाष पर लखनऊ व बाराबंकी के विभिन्न थानों में आधा दर्जन मुकदमे हैं, जबकि रानू सिंह दहेज उत्पीड़न में जेल जा चुका है। एसएचओ जैदपुर संतोष सिंह ने बताया कि आरोपितों के कब्जे से 15.100 किग्रा कापर तार, एक बंडल तार, लूट के मोबाइल सहित कुल पांच मोबाइल फोन, वारदात में प्रयुक्त बाइक, सहित वायर कटर और 15 हजार 20 रुपये नकद बरामद किए गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।