दिल्ली में विस्फोट के बाद बाराबंकी में आज सीएम योगी की पहली जनसभा, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
दिल्ली में विस्फोट के बाद बाराबंकी में सीएम योगी आदित्यनाथ की पहली जनसभा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। जनसभा स्थल पर प्रत्येक व्यक्ति की जांच की जा रही है और 10 किलोमीटर की परिधि में सुरक्षा एजेंसियां चौकसी बरत रही हैं। सीएम योगी सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर राष्ट्रीय एकता यात्रा में शामिल होंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे।

सीएम योगी आदित्यनाथ। जागरण
जागरण संवाददाता, बाराबंकी। सोमवार की शाम दिल्ली में विस्फोट के बाद मंगलवार को पहली जनसभा को संबोधित करने पहुंच रहे सीएम योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन खास चौकन्ना हैं। जनसभा स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है। एक-एक व्यक्ति की जांच कर जनसभा स्थल पर प्रवेश दिया जा रहा है।
10 किलोमीटर की परिधि में सुरक्षा एजेंसियों की चौकसी बढ़ी है। जनसभा स्थल झांसा पुरवा से लेकर देवा तक पुलिस वाहनों की जांच पड़ताल कर गंतव्य को रवाना कर रही है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की छवि प्रखर हिंदुत्ववादी के रूप में है। ऐसे में उनकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड़ में आ चुकी हैं। सीएम योगी बलरामपुर के देवीपाटन से सीधे यहां एक घंटे बाद पहुंचेंगे।
यह भी पढ़ें- बाराबंकी में बाइक सवार तीन युवकों को डंपर ने रौंदा, दो की दर्दनाक मौत और एक गंभीर
वह फतेहपुर के झांसा पुरवा में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती पर राष्ट्रीय एकता यात्रा में शामिल होंगे व जनसभा को संबोधित करेंगे। चप्पे चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात किए गए। डेढ़ हजार पुलिसकर्मियों के साथ ही छह एएसपी व 26 सीओ निगरानी कर रहे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।