कवि कुमार विश्वास की पत्नी के खिलाफ किसने डाली फर्जी पोस्ट? कुछ भी कहने से कतरा रही पुलिस
बाराबंकी में डॉ. कुमार विश्वास की पत्नी मंजू शर्मा के खिलाफ सोशल मीडिया पर झूठी पोस्ट डालने का मामला सामने आया है। डॉ. श्वेता शर्मा नामक यूजर ने मंजू शर्मा पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया था। अमर बाजपेई की शिकायत पर घुंघटेर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पोस्ट में डॉ. कुमार विश्वास की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई थी जिससे उनके प्रशंसक आहत हुए।

संवाद सूत्र, बाराबंकी। सुप्रसिद्ध कवि डा. कुमार विश्वास की पत्नी के खिलाफ इंटरनेट मीडिया पर फर्जी पोस्ट डाले जाने का मामला प्रकाश में आया है। तहरीर के आधार पर घुंघटेर पुलिस ने दो दिन बाद मुकदमा दर्ज किया है। हालांकि, पुलिस इस संबंध में कुछ भी बोलने से कतरा रही है। शिकायत के बाद आपत्तिजनक पोस्ट को डिलीट कर दिया गया है।
अमर बाजपेई विश्वासम (डा. कुमार विश्वास के प्रशंसकों का परिवार) परिवार प्रबंधन समिति के सदस्य हैं। अमर बाजपेई ने बताया कि तीन दिन पहले इंटरनेट मीडिया यूजर डा. श्वेता शर्मा ने एक पोस्ट डाली थी, जिसमें कहा गया है कि कुमार विश्वास की पत्नी मंजू शर्मा 18.5 लाख रुपये घूस लेते पकड़ी गई थीं, जबकि यह देशभक्ति और धर्म की बड़ी बातें करते हैं।
इसके साथ एक फर्जी स्क्रीनशाट भी साझा किया गया। यह पोस्ट झूठी व आधारहीन थी, जिसका उद्देश्य डा. कुमार विश्वास की प्रतिष्ठा को क्षति पहुंचाना है। इस पोस्ट से कुमार विश्वास के प्रशंसकों की भावनाएं आहत हुई हैं। अमर ने दो दिन पहले इस संबंध में घुंघटेर थाना में तहरीर दी थी, जिस पर पुलिस ने गुरुवार को डा. श्वेता शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।