बिना फिटनेस व बीमा के बिहार जा रही ओवरलोड बस सीज
आए दिन हो रहे भीषण हादसों के बावजूद डग्गामार वाहन संचालकों बेखौफ हैं। बुधवार को एआरटीओ प्रशासन पंकज सिंह की सतर्कता के चलते मानकों की अनदेखी कर संचालित बस पकड़ में आ गई।

बाराबंकी : आए दिन हो रहे भीषण हादसों के बावजूद डग्गामार वाहन संचालकों बेखौफ हैं। बुधवार को एआरटीओ प्रशासन पंकज सिंह की सतर्कता के चलते मानकों की अनदेखी कर संचालित बस पकड़ में आ गई। गैरजनपद से आकर चेकिग कर रही चारों टीमों ने लगाया गया और सफदरगंज के पास बस को पकड़कर नियमों की अनदेखी मिलने पर सीज कर दिया गया। यह बस दिल्ली से बिहार जा रही थी। दरअसल, एआरटीओ प्रशासन पंकज सिंह गुरुवार को सफेदाबाद से कार्यालय को आ रहे थे। रास्ते में उन्होंने देखा कि यूपी 83 बीटी 5792 नंबर की डबल डेकर बस क्षमता से अधिक सवारियां होने के कारण एक तरफ झुककर तिरछी हो गई थी। ऐसा प्रतीत हो रहा था कि यह बस कभी भी पलट सकती है। उन्होंने लखनऊ व बहराइच के प्रवर्तन अधिकारियों को सूचना देकर बस को रोकने के लिए घेराबंदी कराई। आखिरकार पीटीओ बहराइच महेश वर्मा ने सफदरगंज के पास इस बस को रोकने में सफलता हासिल की। बस को नवीन बस अड्डा लाया गया। यहां यात्रियों को परिवहन निगम की बसों से उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया। फिरोजाबाद की इस बस के कागजात खंगाले गए तो पता चला कि बीमा 23 जुलाई 2021 और फिटनेस वैधता 24 जून 2020 को समाप्त हो चुकी है। इतना ही नहीं 30 अप्रैल 2021 के बाद कर भी नहीं जमा किया था। बस में सीटिग क्षमता 62 के सापेक्ष 100 से अधिक सवारियां थीं।
एआरटीओ प्रशासन ने बताया कि बस को सीज कर दिया गया है और संभागीय निरीक्षक तकनीकी से इस बस की रिपोर्ट मांगी गई है। यह बस न पकड़ी जाती तो कभी भी इससे बड़ा हादसा हो सकता था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।