Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Barabanki Suicide Case: दो पुत्रों संग मां ने गोमती में लगाई छलांग, जीजा को वॉट्सएप पर भेजा था ये सुसाइड नोट

    बाराबंकी में एक महिला ने ससुराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए दो बेटों के साथ गोमती नदी में छलांग लगा दी। छोटे बेटे का शव मिला है जबकि महिला और दूसरे बेटे की तलाश जारी है। महिला ने आत्महत्या से पहले जीजा को सुसाइड नोट भेजा जिसमें उत्पीड़न की बात कही गई है। पारिवारिक कलह में महिला ने यह कदम उठाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    By Nirankar Jaiswal Edited By: Aysha Sheikh Updated: Thu, 14 Aug 2025 10:10 PM (IST)
    Hero Image
    दो पुत्रों संग मां ने गोमती में लगाई छलांग, एक शव बरामद

    संवाद सूत्र, नई सड़क (बाराबंकी)। ससुरालीजन पर जेवरात व रुपये के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए महिला ने दो पुत्रों के साथ गोमती नदी में छलांग लगा दी। बुधवार देर रात घटनास्थल से करीब 10 किलोमीटर दूर नैपुरा घाट पुल के समीप सबसे छोटे पुत्र का शव बरामद हो गया, लेकिन एक पुत्र व मां का शव अभी नहीं मिल सका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना से पहले महिला ने अपने जीजा को वाटसएप पर सुसाइड नोट भेजकर उत्पीड़न की बात बताई थी। कोठी थाना के पूरे सधईभगत मजरे भिखनापुर निवासी मिथिलेश कुमारी 13 अगस्त की रात अपने दोनों बेटे सात वर्षीय अभय यादव व चार वर्षीय अंश यादव के साथ बुधवार देर शाम मायके जाने की बात कहकर घर से निकली।

    औसानेश्वर मंदिर के पास स्थित गोमती नदी के पुल पर पहुंची, जहां उसने जेवरात आदि निकाल कर रखा और दोनों पुत्रों के साथ नदी में छलांग लगा दी। उधर, जीजा ने सुसाइड नोट देखकर जब परिवारजन को सूचित किया तो वहां तीनों की तलाश होने लगी।

    मामला पुलिस तक पहुंचा तो स्थानीय गोताखोर से तलाश शुरू कराई। गुरुवार सुबह छोटे पुत्र अंश यादव का शव घटनास्थल से करीब 10 किलोमीटर दूर असंद्रा में नैपुराघाट पुल के पास मिला, जबकि मां और दूसरे बेटे की तलाश में एसडीआरएफ की दो टीमें लगी हैं।

    कोठी थाना के बिबियापुर निवासी मृतका के भाई प्रेम चंद्र ने बताया कि पारिवारिक कलह में बहन ने जान दी है। पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि अभी सुसाइड नोट की मूल प्रति प्राप्त नहीं हुई है। पुलिस इससे जुड़े हर पहलू पर जांच की जा रही है। दोनों शव मिलने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।

    देवर से की थी दूसरी शादी

    मिथलेश ने अपने जीजा को वाटसएप पर दो पन्ने के सुसाइड नोट भेजा, जिसमें लिखा था कि पति की मौत के बाद उसने देवर भोला से दूसरी शादी की थी। पति के मौत के बाद मिले रुपये व उसके जेवरात को लेकर दूसरा पति, सास कुंती देवी व ससुर बाबूलाल आएदिन प्रताड़ित करते थे। आरोप लगाया है कि 15 दिनों से ससुरालीजन पैसों की मांग को लेकर महिला से विवाद कर रहे थे। इससे वह बहुत क्षुब्ध थी। हालांकि, पुलिस को सुसाइड नोट की मूल प्रति अभी नहीं मिल सकी है।