Updated: Sat, 13 Sep 2025 03:06 PM (IST)
बरेली में पंचायत चुनाव से पहले मतदाता पुनरीक्षण का कार्य जारी है जिसमें 3.95 लाख डुप्लीकेट मतदाता पाए गए हैं। सबसे अधिक डुप्लीकेट मतदाता भदपुरा ब्लॉक में मिले हैं। 29 सितंबर तक नए मतदाताओं को जोड़ने और डुप्लीकेट नामों को हटाने का कार्य किया जा रहा है। 15 जनवरी तक मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाना है।
जागरण संवाददाता, बरेली। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए जिले में मतदाता पुनरीक्षण का काम शुरू हो चुका है। अब तक जिले में 3.95 लाख मतदाता डुप्लीकेट पाए गए हैं। सबसे अधिक भदपुरा ब्लाक में डुप्लीकेट मतदाता हैं। सत्यापन के साथ ही डुप्लीकेट मतदाताओं को हटाया जाएगा।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
जिले में मतदाता पुनरीक्षण कार्य के तहत घर-घर जाकर नए मतदाताओं को जोड़ने का काम 29 सितंबर तक किया जाना है। इसके बाद ऑनलाइन आवेदन भरे जा सकेंगे। हर हाल में 15 जनवरी तक निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन कराया जाना है।
एक व्यक्ति के तीन से चार पहचान पत्र
मतदाता पुनरीक्षण अभियान के दौरान सर्वे के आधार पर अब तक जिले में 3.95 लाख मतदाता डुप्लीकेट पाए गए हैं। स्थिति यह है कि एक-एक व्यक्ति ने तीन से चार जगह अपना मतदाता पहचान पत्र बनवा रखा है। जिले में मौजूदा समय में मतदाताओं की संख्या 23.43 लाख है, जिसमें से करीब 17 प्रतिशत मतदाता डुप्लीकेट हैं।
फर्जी वोटरों का हो रहा सत्यापन
अगर सभी 15 ब्लाकों की बात करें तो भदपुरा ब्लाक में सबसे अधिक 22 प्रतिशत डुप्लीकेट वोटर हैं। नवाबगंज में करीब 21 प्रतिशत और भुता में करीब 18 प्रतिशत डुप्लीकेट मतदाता हैं। पुनरीक्षण के साथ ही डुप्लीकेट मतदाताओं का सत्यापन भी कराया जा रहा है।
एक से अधिक जगह मतदाता होने पर व्यक्ति जहां का मूल निवासी है, वही का पहचान पत्र वैद्य रहेगा। अन्य जगहों से उसका नाम हटा दिया जाएगा। एडीएम (प्रशासन) पूर्णिमा सिंह का कहना है कि डुप्लीकेट मतदाता हटाएं जाएंगे।
यह भी पढ़ें- Panchayat Elections: बरेली पंचायत चुनाव मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम घोषित, 14 अगस्त से घर-घर होगी गणना
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।