Zika Virus Alert: डेंगू, बुखार के बाद अब जीका वायरस का बढ़ा खतरा, बरेली में जारी हुआ अलर्ट; जान लें लक्षण
Zika Virus Alert जीका वायरस को लेकर पूरे देश में अलर्ट जारी कर दिया गया है। बरेली स्वास्थ्य विभाग को भी इस संबंध में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से पत्र मिला है। इस वायरस का खतरा खासकर गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं में ज्यादा है। कर्नाटक में जीका वायरस के मरीज मिले हैं। इसके बाद पूरे देश में अलर्ट जारी कर दिया गया है।

जागरण संवाददाता, बरेली। जीका वायरस को लेकर पूरे देश में अलर्ट जारी कर दिया गया है। बरेली स्वास्थ्य विभाग को भी इस संबंध में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से पत्र मिला है। जिसमें संदिग्ध मरीजों की जांच की बात कही गई है। बताया गया है कि इसके लक्षण डेंगू से लगभग मिलते हुए होते हैं। ऐसे में मरीजों की निगरानी बढ़ाई जाए।
इस वायरस का खतरा खासकर गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं में ज्यादा है। मंत्रालय की ओर से जारी पत्र के अनुसार, केरल, महाराष्ट्र और कर्नाटक में जीका वायरस के मरीज मिलने के बाद सभी जिले के सीएमओ को अपने-अपने जिलों में जीका वायरस को लेकर सतर्कता बरतनी हैं। यदि किसी भी व्यक्ति में इसके लक्षण मिले तो उसकी तत्काल जांच करानी हैं।
सात दिनों तक रह सकता है इंफेक्शन
जेडी हेल्थ डा. एके चौधरी ने बताया कि एडवाइजरी के अनुसार जीका वायरस का इंफेक्शन दो से सात दिनों तक रह सकता है। यह वायरस भी डेंगू के लिए जिम्मेदार एडीज मच्छर के काटने से फैलता है। इसके अलावा इसके फैलने के तीन प्रमुख कारण और भी हैं।
गर्भवती महिलाओं को है सबसे ज्यादा खतरा
डा. एके चौधरी ने बताया कि जो गर्भवती महिला से उसके बच्चे में, असुरक्षित यौन संबंधों से, और संक्रमित रक्त चढ़ाना भी है। इसके अलावा इसके फैलने का कोई और कारण सामने नहीं आया है। बच्चे को स्तनपान कराने से भी यह नहीं फैलता है। इसी के साथ उन्होंने बताया कि डेंगू की तरह इसकी भी कोई दवा नहीं होती है। सिर्फ उपाय ही बचाव होता है।
यह भी पढ़ें: Zika Virus: जीका वायरस क्या है, कैसे फैलता है और इससे बचाव के उपाय कौन-कौन से हैं; पढ़ें पूरी रिपोर्ट
ये होते हैं लक्षण
- तेज बुखार
- शरीर पर चक्कते पड़ना
- मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द
- सिरदर्द
एडवाइजरी जारी कर दी गई है
केंद्र सरकार की ओर से जीका वायरस को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है। इस वायरस से संक्रमित होने पर घबराने की जरूरत नहीं है, यह अधिकतम सात दिनों में ठीक हो जाता है। -- डा. एके चौधरी, जेडी हेल्थ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।