Bareilly News : फोन पर बात करते-करते खाते से उड़ा दिए ₹99500, ठगी का पता लगते ही उड़े होश
बरेली में साइबर ठगी का नया मामला सामने आया है जिसमें एक युवक से फोन पर बात करते हुए 99 हजार से ज्यादा रुपये ठग लिए गए। युवक ने बारादरी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साइबर अपराध से बचने के लिए कुछ महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए हैं।

जागरण संवाद, बरेली । साइबर ठग किसी न किसी तरह से लोगों को अपनी बातों में फंसाकर उनसे मोटी रकम वसूल रहे हैं। हाल ही में एक युवक से ठगों ने फोन पर बात करते-करते 99 हजार से अधिक रुपये उड़ा दिए। मामले में उन्होंने बारादरी थाने में प्राथमिकी लिखाई है।
बारादरी थाना क्षेत्र के आरपी इन्क्लेव निवासी हिमांशु कश्यप ने पुलिस को बताया कि 20 जुलाई की रात करीब 8:54 बजे उनके फोन पर एक अज्ञात नंबर से काल आई। फोन करने वाले ने बातचीत में उन्हें फंसाया और यूपीआइ के माध्यम से उनके खाते से 99,500 रुपये ट्रांसफर करा लिए।
क्राइम पोर्टल पर आनलाइन शिकायत दर्ज कराई
जब उन्हें ठगी का एहसास हुआ तो उन्होंने अगले दिन 21 जुलाई को साइबर क्राइम पोर्टल पर आनलाइन शिकायत पंजीकृत कराई। इसके बाद अब बारादरी थाने में अज्ञात आरोपित के विरुद्ध मोबाइल नंबर के आधार पर प्राथमिकी लिखी गई है। आनलाइन शिकायत के बाद उनका कुछ रुपये होल्ड करा दिया गया है।
साइबर ठगी से बचने के लिए यह करें उपाय
- कभी भी किसी भी कस्टमर केयर का नंबर गूगल से न निकाले
- यदि कोई नंबर गूगल से निकाला है तो अपने बैंक खातों से संबंधित जानकारी न दें
- किसी भी व्यक्ति के साथ कोई ओटीपी शेयर न करें
- अनजान नंबर से आए लिंक पर भी कभी क्लिक न करें
- किसी भी तरह के लालच में न आएं
- कोई इंवेस्टमेंट का झांसा दे तो कभी भरोसा न करें
- पुलिस कभी भी वीडियो काल या डिजिटल अरेस्ट नहीं करती, यदि कोई ऐसा करता है तो उसकी बातों पर यकीन न करें
- यदि कोई होटल रेटिंग के नाम पर रुपये देने की बात कहे तो उस पर भरोसा न करें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।