Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिक्षक दंपती के इकलौते बेटे के अपहरण का प्रयास करने वाले पांच लोग गिरफ्तार, महिला किराएदार ने ही की थी साज‍िश

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 02:17 PM (IST)

    बरेली में शिक्षक दंपती के इकलौते बेटे पीयूष के अपहरण की कोशिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया है। इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें एक महिला भी शामिल है। आरोपियों ने बताया कि पीयूष के घर में किराए पर रहने वाली महिला ने ही अपहरण की योजना बनाई थी क्योंकि पीयूष के माता-पिता सरकारी शिक्षक हैं और उनके पास काफी पैसा है।

    Hero Image
    महिला किराएदार ने ही बनाई थी बच्‍चे के अपहरण की योजना।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, बरेली। शिक्षक दंपती के इकलौते बेटे का अपहरण का प्रयास करने वाले पांच लोगों को बिथरी चैनपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनमें एक महिला भी शामिल है, जबकि दो आरोपित अभी मौके से फरार हो गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के मुताबिक 19 दिन पहले सम्राट अशोक नगर निवासी शिक्षक दंपती का एकलौता बेटा पीयूष साईकल से स्कूल जा रहा था। रामगंगा चौकी क्षेत्र में कुछ कार व बाइक सवार बदमाशों ने पीयूष के अपहरण का प्रयास किया, लेकिन वह छूटकर पास की कालोनी में भाग गया। शोर सुनकर आस-पास के लोग आए तो बदमाश फरार हो गए। मामले में बच्चे के पिता के शिकायती पत्र पर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी लिखी।

    मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली कि जिस कार से अपहरण का प्रयास किया गया वह डोहरा रोड पर खड़ी है। पुलिस मौके पर पहुंची तो कार से फरीदपुर निवासी राजिक अंसारी, लारेब, बारादरी निवासी सरताज और दानिश को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों ने बताया कि पीयूष के घर में किराए पर पूजा नाम की महिला रहती है। उससे उनकी अच्छी दोस्ती है।

    पूजा ने ही बताया था कि पीयूष अपने माता पिता का इकलौता लड़का है और इसके माता पिता पर काफी पैसा है तथा दोनों ही सरकारी टीचर है, अगर हम लोग पीयूष का अपहरण कर ले तो काफी पैसा मिल सकता है। उसी के कहने पर अपहरण की योजना बनी थी। पुलिस ने पूजा को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों के पास से तमंचा, कारतूस कार, बाइक आदि बरामद कर उन्हें जेल भेज दिया है।

    यह भी पढ़ें- 8 माह में बने 294 नए गुंडे, मीरगंज, बारादरी और इज्जतनगर में सबसे ज्यादा बदमाश; पुलिस करेगी जिला बदर