Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bareilly News : महिलाओं के कुंडल छीनने वाले लुटेरे पुलिस की गोली से घायल, बाइक की किस्त चुकाने के लिए देते थे वारदात को अंजाम

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 05:50 PM (IST)

    बरेली में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो लुटेरों को गिरफ्तार किया। इन लुटेरों ने एक साल में 28 महिलाओं से कुंडल और चेन छीनी थी। पुलिस को सूचना मिली कि लुटेरे लूट की योजना बना रहे हैं। मुठभेड़ में दोनों के पैर में गोली लगी। पता चला कि वे लूटे हुए गहने बेचकर बाइक की किस्त चुकाते थे।

    Hero Image
    महिलाओं के कुंडल छीनने वाले लुटेरे पुलिस की गोली से घायल। जागरण

    जागरण संवाददाता, बरेली । कुछ दिन पहले बेटे के साथ जा रही महिला के कुंडल छीनकर लुटेरे भाग खड़े हुए। महिला गिरकर चोटिल हो गई। महिला की अस्मिता और उसके सुहाग की निशानी पर हाथ डालने वाले लुटेरों को पुलिस ने मुठभेड़ में दबोच लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लुटेरों के पैर में गोली लगी। तब उन्होंने साल भर में 28 महिलाओं के कुंडल छीनने की घटना स्वीकार की। जवाबी कार्रवाई में ही सही पुलिस ने लुटेरों को महिलाओं के दर्द का अहसास करा दिया।

    मीरगंज में मंगलवार को अपने बेटे साथ दवा लेने जा रही महिला से बाइक सवार दो बदमाशों ने मछली पालन ओवरब्रिज के पास कुंडल छीने थे। विरोध पर धक्का देकर फरार हो गए जिससे उनकी कमर में चोट लगी थी। मामले में पुलिस ने प्राथमिकी लिख जांच शुरू की। इसी बीच थाना प्रभारी प्रयागराज सिंह को सूचना मिली कि शर्मा ढाबा पेट्रोल पंप के पास दो युवक किसी छिनेती की घटना को अंजाम देने की तैयारी कर रहे हैं।

    पुलिस को देखते ही भागे

    पुलिस के पहुंचते ही आरोपितों ने भागना शुरू किया। पुलिस ने पीछा किया तो उन्होंने फायर किए। जवाबी कार्रवाई में दोनों के पैर में गोली लगी है। पूछताछ में आरोपितों ने अपना नाम मीरगंज के दियोरिया अब्दुल्लागंज निवासी सोहेल और तस्लीम बताया। सोहेल के दाएं और तस्लीम के बाएं पैर में गोली लगी है। आरोपितों ने बताया कि वह केवल युवतियों व महिलाओं के साथ ही छिनेती व लूट की घटनाओं को अंजाम देते हैं। पिछले एक वर्ष में उन्होंने करीब 28 महिलाओं के जेवर छीने हैं। किसी की चेन किसी के कुंडल तो किसी का मंगलसूत्र छीना हैं।

    आरोपितों ने स्वीकारा कि उन्होंने सीबीगंज, शीशगढ, भमौरा, आंवला, मीरगंज व इज्जतनगर में छिनैती व लूट की घटनाओं को अंजाम दिया है। आरोपितों ने बताया कि वह अपनी बाइक की किस्त व शौक पूरे करने के लिए इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते हैं।

    सभी घटनाओं में उनका साथ वाहिद अली नाम का व्यक्ति देता है। पुलिस ने वाहिद की भी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक जब दोनों से गहनता से पूछताछ की गई तो सामने आया कि आरोपित लूटे हुए गहनों को बड़ा बाजार स्थित राम ज्वेलर्स के यहां बेचते थे। पुलिस ने दोनों के पास से करीब 4580 रुपये व एक स्पार्ट्स बाइक भी बरामद की है।

    बाइक की किस्त और शौक पूरे करने को करते थे घटनाएं

    आरोपितों ने बताया कि उन्होंने दो महीने पहले ही 70 हजार रुपये जमा करके बरेली से एक स्पार्ट्स बाइक खरीदी थी। बाकी के रुपयों की किस्त बन गई। उन्होंने बताया कि वह बाइक की किस्त और अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते थे। दोनों के विरुद्ध अलग-अलग थाना क्षेत्रों में करीब सात मामले पंजीकृत हैं। इसमें से तस्लीम के विरुद्ध दिल्ली में कश्मीरी गेट थाना में एनडीपीएस एक्ट और मीरगंज में दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत भी प्राथमिकी पंजीकृत है।

    मीरगंज पुलिस को सूचना मिली कि दो आरोपित किसी छिनेती की घटना को अंजाम देने की तैयारी में हैं। पुलिस ने जब उनका पीछा किया तो आरोपितों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायर किया तो दोनों के पैर में गोली लगी हैं। उन्होंने करीब 27-28 महिलाओं से छिनेती की बात स्वीकारी है। - अजय कुमार, सीओ मीरगंज।