Updated: Sat, 06 Sep 2025 10:17 PM (IST)
दशहरा दीपावली और छठ पर्व पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे विशेष ट्रेनों का संचालन करेगा। आनंद विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी के बीच विशेष गाड़ी 29 सितंबर से 1 दिसंबर तक चलेगी। इस गाड़ी में विभिन्न श्रेणियों के कोच होंगे और आरक्षित टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है। यह फैसला यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर लिया गया है।
जागरण संवाददाता, बरेली । आगामी दशहरा, दीपावली और छठ पर्व पर यात्रियों की बढ़ने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन त्योहार विशेष ट्रेनों का संचालन करा रहा है। 04016/04015 आनंद विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी-आनंद विहार टर्मिनस पूजा विशेष गाड़ी वाया गोरखपुर का संचालन 29 सितंबर से एक दिसंबर तक किया जाएगा।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
04016 आनंद विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी पूजा विशेष गाड़ी 29 सितंबर से 30 नवंबर तक आनंद विहार टर्मिनस से प्रतिदिन दोपहर 3:30 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद 7:30 बजे, बरेली 9:02 बजे पहुंचेगी। वापसी वापसी यात्रा में 04015 सीतामढ़ी से 30 सितंबर से एक दिसंबर तक सीतामढ़ी से रोज शाम 4:30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन बरेली 12:50 बजे, मुरादाबाद 2:30 बजे पहुंचेगी।
आरक्षित टिकट की बुकिंग शुरू
इस गाड़ी में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का एक, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का एक, शयनयान श्रेणी के 13, साधारण द्वितीय श्रेणी के तीन, जीएसएलआर के दो कोचों सहित 20 कोच लगाए जाएंगे। त्योहार पर बरेली से होकर गुजरने वाली 12 विशेष ट्रेनों की रेलवे प्रशासन की ओर से समय सारिणी पहले ही जारी की जा चुकी है। आरक्षित टिकट की बुकिंग भी शुरू हो गई है।
स्टेशन अधीक्षक भानु प्रताप सिंह ने बताया कि त्योहार पर यात्रियों की भीड़ बढ़ जाती है। आरक्षित टिकट नहीं मिल पाने से लोगों को परेशानी होती है। यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष ट्रेनों का संचालन कराया जा रहा है। 60 दिन पहले आरक्षित टिकट की बुकिंग की सुविधा आरंभ हो जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।