Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ड्रग तस्करी में पकड़ी गईं महिलाओं का चार प्रदेशों से जुड़ा कनेक्शन, जांच में चार अन्य लोगों के खुले नाम

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 02:57 PM (IST)

    बरेली में नशीली दवाओं के तस्करों के एक गिरोह का पर्दाफाश हुआ है जिसके तार चार अन्य राज्यों से जुड़े हैं। पुलिस ने मथुरा और नागालैंड में इस गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी सिमरन के दोनों भाइयों ने आत्मसमर्पण कर दिया है जिनसे एएनटीएफ पूछताछ करेगी। जांच में हरियाणा मणिपुर और पश्चिम बंगाल के लोगों के भी शामिल होने का पता चला है।

    Hero Image
    ड्रग तस्करी में शहर से पकड़ी गईं महिलाओं का चार प्रदेशों से जुड़ा कनेक्शन।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, बरेली। नगालैंड से हेरोइन व अफीम लाकर बरेली में खपाने वाली असम की प्रियंका दास व संजय नगर की सिमरन कौर का चार अन्य प्रदेशों से कनेक्शन जुड़ गया है। एएनटीएफ की विवेचना में सामने आया कि मथुरा व नगालैंड में पकड़े गए चार प्रदेशों के चार लोग भी इसी गिरोह के सदस्य हैं। उन्हें भी इस केस में नामजद किया गया है। वहीं, फरार सिमरन के दोनों भाइयों ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एएनटीएफ रिमांड लेकर उनसे पूछताछ करेगी, इसको लेकर बारादरी पुलिस को पत्र सौंपा है। छह जुलाई को एएनटीएफ व बारादरी पुलिस की टीम ने असम में बेलकला, थाना बोकाजन, जिला कार्बी आंगलोंग निवासी प्रियंका दास को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में उसने संजय नगर निवासी सिमरन कौर व उसके भाइयों जगजीत उर्फ कपिल व गुरप्रीत उर्फ गोपी के बारे में भी जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने संजयनगर के मेगा सिटी निवासी सिमरन के यहां छापेमारी की तो दोनों भाई मौके से फरार हो गए। पुलिस ने सिमरन को गिरफ्तार किया था।

    मामले की गंभीरता को देखते हुए इस पूरे प्रकरण की विवेचना एएनटीएफ की मेरठ इकाई के इंस्पेक्टर अरविंद को सौंपी गई। उन्होंने विवेचना शुरू की तो इस गैंग में चार अन्य लोगों के नाम भी प्रकाश में आए, जिसमें गुरमेल सिंह जो हरियाणा के जिले कुरुक्षेत्र थाना लारवा के गांव सोंटी का रहने वाला है। इसे 18 जुलाई को तीन किलो अफीम के साथ मथुरा की जैद पुलिस ने पकड़ा था। दूसरा नाम एच सोंटो का सामने आया।

    यह मणिपुर के सेनापति जिले के टोंगयो थाने के झोबोमाई गांव का निवासी है। तीन जुलाई को इसे दीमापुर नगालैंड के ईस्ट थाने में पकड़ा। तीसरा नाम प्रियंका दास के पति विमोद कर्माकर और चौथा नाम पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के वैष्णों नगर थाने के टेटीचाई गांव निवासी तोहद्दुल शेख का सामने आया। विनोद कर्माकर व तोहद्दुल शेख को पुलिस ने एस सोंटों के साथ नागलैंड के ईस्ट थाना क्षेत्र में पकड़ा था।

    एएनटीएफ ने इन चारों को भी इस गैंग में शामिल कर लिया है। वहीं, दूसरी ओर फरार चल रहे सिमरन के दोनों भाई जगजीत और गुरप्रीत ने भी कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। अब एएनटीएफ सभी की रिमांड लेकर पूछताछ करेगी। इसके लिए बारादरी पुलिस को पत्र भेजा है।

    यह भी पढ़ें- GST Raid: रामपुर की तीन, ठाकुरद्वारा में लकड़ी की दो फर्मों पर जीएसटी का छापा, ITC क्लेम करने के बाद खंगाला रिकॉर्ड