पति की मौत के बाद महिला को शोएब ने फंसाया, शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, एक लाख रुपये भी हड़पे
बरेली में शोएब नामक एक व्यक्ति ने विधवा महिला को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया और उससे एक लाख रुपये ठग लिए। महिला की शिकायत पर बारादरी थाने में शोएब और उसके माता-पिता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस शोएब की तलाश कर रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार करने की बात कह रही है।

जागरण संवाददाता, बरेली। पति की मृत्यु के बाद महिला को शोएब ने मोहब्बत के झूठे जाल में फंसा लिया। उसे शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया और एक लाख रुपये भी ले लिए। अब आरोपित शोएब शादी से इनकार कर रहा है। मामले में महिला के शिकायती पत्र पर बारादरी थाने में शोएब समेत तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत की गई है।
बारादरी थाना क्षेत्र निवासी महिला ने पुलिस को बताया कि, उनका विवाह करीब दो साल पहले हुआ था, लेकिन एक साल पहले पति की मृत्यु हो गई। इसी बीच महिला की मुलाकात चावल मंडी निवासी शोएब से हुई।
आरोप है कि आरोपित ने कहा कि वह अभी कुंवारा है और महिला से शादी करना चाहता है। धीरे-धीरे उसे अपने झूठे प्रेमजाल में फंसा लिया। आरोप है कि आरोपित ने इस तरह से कई बार शारीरिक शोषण किया। वह महिला के घर पर भी आने-जाने लगा।
आरोप है कि आरोपित शोएब ने बातों में फंसाकर एक लाख रुपये भी ले लिए। अब जब महिला ने उससे शादी करने को कहा, तो उसने इन्कार कर दिया। जब युवती ने रुपये मांगे तो वह रुपये भी वापस नहीं कर रहा है।
इसकी शिकायत करने महिला शोएब के घर पहुंची तो उसके पिता भूरा और उसकी मां ने भी गाली-गलौच कर मारपीट की। आरोप है कि आरोपितों ने धक्के मारकर महिला को घर से निकाल दिया।
बारादरी पुलिस ने महिला के शिकायती पत्र पर आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत कर ली है। पुलिस की एक टीम शोएब की तलाश में जुटी है। बारादरी इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय का कहना हैं कि जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।