Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दीपावली पर बीडीए देेगा तोहफा, नीलाम करेगा व्यावसायिक प्लाट, जानिए कब होगी नीलामी

    By Ravi MishraEdited By:
    Updated: Wed, 03 Nov 2021 04:48 PM (IST)

    BDA Commercial Plot Auction दीवाली पर बीडीए ने बड़ा धमाका किया है। रामगंगा नगर आवासीय योजना की मुख्य डोहरा रोड पर व्यावसायिक प्लाटों की नीलामी बीडीए करेगा। दो दर्जन से अधिक भूखंडों की नीलामी के लिए बीडीए इंटरनेट मीडिया के माध्यम से प्रचार कर रहा है।

    Hero Image
    दीपावली पर बीडीए देेगा तोहफा, नीलाम करेगा व्यावसायिक प्लाट, जानिए कब होगी नीलामी

    बरेली, जेएनएन। BDA Commercial Plot Auction : दीवाली पर बीडीए ने बड़ा धमाका किया है। रामगंगा नगर आवासीय योजना की मुख्य डोहरा रोड पर व्यावसायिक प्लाटों की नीलामी बीडीए करेगा। दो दर्जन से अधिक भूखंडों की नीलामी के लिए बीडीए इंटरनेट मीडिया के माध्यम से प्रचार कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रामगंगा नगर आवासीय योजना के बीच से निकल रही डोहरा रोड के चौड़ीकरण का कार्य बीडीए करा रहा है। करीब चार किलोमीटर लंबी सड़क के चौड़ीकरण से वहां वाहनों को काफी आसानी होगी। इस रोड पर कुछ व्यावसायिक प्लांट भी हैं। इनमें से 14 व्यावसायिक प्लाटों की नीलामी करने की घोषणा बीडीए ने की है।

    बीडीए उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह के अनुसार प्राधिकरण कार्यालय में आठ नवंबर को डोहरा रोड के 14 व्यावसायिक प्लाटों की नीलामी की जाएगी। सभी प्लांट करीब डेढ़ सौ वर्ग मीटर के हैं। एक व्यावसायिक प्लांट की दर 50 हजार रुपये निर्धारित की गई है। इस तरह एक प्लांट की कीमत करीब 75 लाख रुपये आएगी। रामगंगा नगर आवासीय योजना के सेक्टर छह में स्थित इन प्लाटों को लेने के लिए कोई भी नीलामी प्रक्रिया में भाग ले सकता है।