Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CM Yogi Bareilly Visit: बदल गया कार्यक्रम, अब दो अप्रैल को बरेली आ रहे हैं सीएम योगी; साधेंगे चुनावी समीकरण

    Updated: Sat, 30 Mar 2024 10:15 AM (IST)

    CM Yogi Bareilly Visit मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो अप्रैल को सुबह 11 बजे त्रिशूल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से वह हेलीकॉप्टर से पीलीभीत जाएंगे। वहां से दोपहर करीब एक बजे बदायूं के लिए निकल जाएंगे। बदायूं में भी प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। दोपहर करीब सवा तीन बजे बरेली पुलिस लाइन पर हेलीकॉप्टर से उतरेंगे। यहां से कार्यक्रम स्थल बरेली इंटर कॉलेज के मैदान पर पहुंचेंगे।

    Hero Image
    बदल गया कार्यक्रम, अब दो अप्रैल को बरेली आ रहे हैं सीएम योगी

    जागरण संवाददाता, बरेली। शहर में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन का कार्यक्रम एक बार फिर बदला गया। अब मुख्यमंत्री दो अप्रैल को बरेली लोकसभा में प्रबुद्ध वर्ग से संवाद करने आएंगे। उस दिन मुख्यमंत्री मंडल की दो अन्य सीटों पर भी जाएंगे। शुक्रवार को स्थानीय पदाधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल पर व्यवस्थाएं देखीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो अप्रैल को सुबह 11 बजे त्रिशूल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से वह हेलीकॉप्टर से पीलीभीत जाएंगे। वहां से दोपहर करीब एक बजे बदायूं के लिए निकल जाएंगे। बदायूं में भी प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। दोपहर करीब सवा तीन बजे बरेली पुलिस लाइन पर हेलीकॉप्टर से उतरेंगे। यहां से कार्यक्रम स्थल बरेली इंटर कॉलेज के मैदान पर पहुंचेंगे।

    सीएम के दौरे को लेकर तैयारी तेज

    बरेली इंटर कॉलेज के मैदान में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। शहर के प्रबुद्धजनों से संवाद करेंगे। कार्यक्रम की तैयारियां स्थानीय जनप्रतिनिधियों व नेताओं ने तेज कर दी हैं। शुक्रवार को सभी बरेली इंटर कॉलेज के मैदान पर पहुंचे। वहां व्यवस्थाओं को देखा। इसके बाद सभी ने वन मंत्री डा. अरुण कुमार के आवास पर पहुंचकर चुनाव संबंधित कार्यों की जिम्मेदारी बांटी।

    ये लोग रहे मौजूद

    इस दौरान ब्रज क्षेत्र प्रभारी संतोष सिंह, जिला प्रभारी चौधरी देवेंद्र सिंह, सांसद संतोष गंगवार, जिलाध्यक्ष पवन शर्मा, महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, महापौर डा. उमेश गौतम, विधायक डा. डीसी वर्मा, संजीव अग्रवाल, डा. एमपी आर्य एमएलसी महाराज सिंह, लोकसभा संयोजक राजकुमार शर्मा, लोकसभा प्रभारी राकेश गुप्ता, सह संयोजक डा. केएम अरोड़ा, अनिल सक्सेना आदि उपस्थित रहे।

    यह भी पढ़ें: यूपी की हॉट लोकसभा सीट बनी मेरठ, अरुण गोविल के साथ संगठन के नेताओं ने डाला डेरा; जल्द पहुंचेंगे योगी-मोदी