Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DLEd Exam Paper Leak : अंग्रेजी का मास्टर, दो हजार रुपये में बेच रहा था गणित का पेपर, Facebook के जरिए निकला इलाहाबाद कनेक्शन

    By Ravi MishraEdited By:
    Updated: Thu, 30 Sep 2021 07:27 AM (IST)

    DLEd Exam Paper Leak शहनूर बदायूं के मिर्जापुर स्थित कुंवर उदरवीर सिंह डिग्री कालेज से एमए फाइनल वर्ष की पढ़ाई कर रहा है। अंग्रेजी विषय से उसने ग्रेजुएट किया था। पांच भाई व एक बहन में वह सबसे बड़ा है। पिता की मौत हो चुकी है।

    Hero Image
    DLEd Exam Paper Leak : अंग्रेजी का मास्टर, दो हजार रुपये में बेच रहा था गणित का पेपर

    बरेली, जेएनएन। DLEd Exam Paper Leak : शहनूर बदायूं के मिर्जापुर स्थित कुंवर उदरवीर सिंह डिग्री कालेज से एमए फाइनल वर्ष की पढ़ाई कर रहा है। अंग्रेजी विषय से उसने ग्रेजुएट किया था। पांच भाई व एक बहन में वह सबसे बड़ा है। पिता की मौत हो चुकी है। अंग्रेजी विषय की वह कोचिंग पढ़ाता है। पेपर बेचने के एवज में बताया कि पेपर के दो हजार रुपये आलोक को मिलने थे। रुपये से उसका कोई लेना-देना नहीं था। पेपर के बाद छात्रा से बातचीत के सवाल पर कहा कि वह रुपये देने के लिये बुला रही थी। बार-बार फोन कर रही थी तब हमने आलोक से बात करने की बात कही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उझानी की छात्रा के लिए मंगाया था पेपर, तीन बार हो चुकी थी फेल

    शहनूर से पुलिस ने जब इलाहाबाद कनेक्शन पूछा तो बताया कि फेसबुक के जरिए आलोक से उसकी करीब एक साल पहले दोस्ती हुई थी। फेसबुक से दोस्ती के बाद आलोक किसी भी परीक्षा में आसानी से पास कराने और परीक्षा से पहले ही पेपर उपलब्ध कराने का दावा करता था। इसी बीच दातागंज का रहने वाला दोस्त दीपक ने बताया कि उझानी की रहने वाली एक लड़की शिंबुल डीएलएड की गणित विषय की परीक्षा में अब तक तीन बार फेल हो चुकी है।

    इस पर शहनूर ने इसके लिए इलाहाबाद के रहने वाला गैंग का सरगना आलोक के बारे में बताया। कहा कि वह पेपर पहले ही उपलब्ध करा देता है। उससे बात करता हूं। बात करने के बाद उसने छात्रा व दोस्त दीपक का नंबर दिया। आलोक ने बात की और परीक्षा से ठीक आधा घंटे पहले पेपर वाटसएप पर भेज दिया।

    बनाता रहा बहाना...बोला बहन को दिखाने आया था

    खुद को बेकसूर बताने वाला शहनूर खुद के बचाव के दलीलें देता रहा। कहा कि श्यामगंज में वह इकलौती दिव्यांग बहन को दिखाने आया था। पेपर से उसका कोई लेना-देना नहीं था। बहन को दिखाने के बाद शाम को वह घर निकल रहा था। सैटेलाइट पर बस पर बैठ चुका था। तभी छात्रा शिंबुल का फोन आने लगा। उसी दिन बहन को दिखाने और पेपर लीक होने का सवाल जब पुलिस ने दागा तो वह मौन हो गया। हाथ जोड़कर माफी मांगने लगा।

    हमको पकड़ लिया बाकी को छोड़ दिया

    पूरे मामले में छोटी एसओजी, बड़ी एसओजी के मिलकर काम की चर्चा रही। छोटी बड़ी ने मिलकर चार लोगों को पूछताछ के लिए उठाया था। जिसमें से रात में बदायूं व शाहजहांपुर के रहने वाले दो आरोपितों को थाने के लाकअप में रखा गया। अन्य साथियों को लेकर शहनूर से जब सवाल किया किया तो बोला कि साहब सिर्फ हमें पकड़ लिया। बाकी सबको छोड़ दिया। छात्रा-छात्रा के दोस्त व उससे जुड़े अन्य को मुकदमे में नामजद नहीं किया गया।

    बरेली, जेएनएन। DLEd Exam Paper Leak :