Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरेली में लक्ष्मी जी के आगमन को लेकर अलर्ट हुआ बिजली विभाग, कंट्रोल रूम पर जमे अफसर, कर रहे निगरानी

    By Ravi MishraEdited By:
    Updated: Mon, 24 Oct 2022 11:59 AM (IST)

    Diwali 2022 Electricity Supply News बरेली में दीपावली के पर्व पर घरों में लक्ष्मी जी के आगमन को लेकर बिजली विभाग अलर्ट हो गया हैं। त्यौहार पर सभी के घर रोशन रहे इसके लिए अधिकारियों ने कंट्रोल रूम के जरिए खुद मानिटरिंग शुरू कर दी हैं।

    Hero Image
    बरेली में लक्ष्मी जी के आगमन को लेकर अलर्ट हुआ बिजली विभाग, कंट्रोल रूम पर जमे अफसर, कर रहे निगरानी

    बरेली, जागरण संवाददाता। Diwali 2022 Electricity Supply News : अमावस्या की स्याह रात में बिजली उपभोक्ताओं को भरपूर और निर्बाध बिजली आपूर्ति देने की तैयारी में जुटे बिजली विभाग के लिए मौसम भी वरदान साबित हो रहा है। दीपावली पर तापमान कम होने की वजह से एसी और कूलर का लोड कम हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा अधिकांश फैक्ट्रियों में कामकाज भी दो से तीन दिन के लिए बंद हो गया है। इससे वहां भी बिजली खपत कम हो गई है। इससे एक ओर जहां लाइनों पर लोड कम हुआ है। वहां दूसरी ओर बिजली आपूर्ति भी बेहतर मिल रही है।

    दीपावली पर पांच दिन के पर्व के दौरान बिजली कटौती ना हो, इसके लिए कंट्रोल रूम तैयार हो गया है। फाल्ट होने की सूचना कंट्रोल रूम में मिलने के बाद तुरंत ही कर्मचारी उसे ठीक करने के लिए मौके पर जाएंगे। अधिकारियों ने कंट्रोल रूम के नंबर भी जारी कर दिए हैं।

    अवर अभियंता और एसडीओ अपने कार्य क्षेत्रों में शनिवार को रात 12 बजे तक तैनात रहेंगे। जबकि अधीक्षण अभियंता और अधिशासी अभियंता उनकी निगरानी के लिए निरीक्षण करेंगे।

    फाल्ट हो तो उसे तुरंत ही दुरुस्त कर दिया जाए, जिससे अमावस्या की काली रात किसी की अंधेरे में ना गुजरे। यही वजह है कि बिजली विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वे मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे। दिवाली पर 22 से 25 अक्टूबर तक सभी कर्मचारियों के अवकाश रद रहेंगे।

    रोस्टर के अनुसार सभी खंडों में तैनाती रहेगी। इसके साथ ही शहर में करीब 30 मोबाइल ट्रांसफार्मर तैयार करवाए गए हैं। ट्रांसफार्मर में खराबी या फुंकने की स्थिति में मोबाइल ट्रांसफार्मर भेजकर फौरन ही बिजली आपूर्ति बहाल कराई जाएगी।

    जगतपुर उपकेंद्र का फोन नंबर 0581-2520013

    कोहाड़ापीर का 9012852716

    परसाखेड़ा का 9458228266

    सदर कैंट का 0581-2523037

    सिविल लाइन का 0581-2422244, 0581-2421333, 7037562106

    आपात स्थिति में इन नंबरों पर भी करें काल

    अशोक कुमार चौरसिया, अधीक्षण अभियंता, ग्रामीण 9415901646

    विकास सिंघल, अधीक्षण अभियंता नगर 9415901700

    अधिशासी अभियंता नगर प्रथम, आरके पांडेय 9415901702

    अधिशासी अभियंता नगर द्वितीय, सत्येंद्र सिंह 9415901701

    अधिशासी अभियंता नगर तृतीय, अनुज गुप्ता 9415901719

    अधिशासी अभियंता नगर चतुर्थ, गौरव शुक्ला 9415901703