ट्रंप के टैरिफ के खिलाफ उत्तर प्रदेश के व्यापारियों ने खोला मोर्चा, अमेरिकी उत्पादों का देश में बहिष्कार की मांग
अमेरिकी टैरिफ के खिलाफ व्यापारियों ने अमेरिकी उत्पादों का बहिष्कार शुरू कर दिया है। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल मिश्रा गुट ने इस पहल की शुरुआत की है। प्रधानमंत्री मोदी ने संकेत दिया है कि भारत किसी दबाव में नहीं आएगा। व्यापारियों ने कोकाकोला मैकडॉनल्ड्स और एप्पल जैसे उत्पादों का बहिष्कार करने का अनुरोध किया है।

जागरण संवाददाता, बरेली। रूस से कच्चा तेल खरीदने को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति ने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाकर टैरिफ वार को शुरू किया है, लेकिन देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी न झुकने का संकेत दे दिया और कहा कि भारत इस तरह के दबाव में नहीं आएगा। इसका फर्क अब बाजार में नजर आने लगा है।
अमेरिकी टैरिफ से नाराज और प्रधानमंत्री के रुख को देखकर व्यापारियों ने अमेरिकी उत्पादों का बहिष्कार करना शुरू कर दिया। इसकी पहल उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल मिश्रा गुट ने की।
व्यापार मंडल के प्रांतीय महामंत्री राजेंद्र गुप्ता ने इसकी शुरुआत बरेली से की, जो जिसका असर पूरे प्रदेश में शुरू हो गया।
इन कंपनियों के प्रोडक्ट्स के बहिष्कार की मांग
उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने कोकाकोला, फैंटा व थम्स अप, पेप्सी, मैकडोनल्ड्स, डोमिनोज पिज्जा, बर्गरकिंग, सब-वे, केएफसी, पिज्जा हट, कैडबरी, ओरियो, कोलगेट, पी एंड जी, जॉनसन एंड जॉनसन, एप्पल, अमेजन, फोर्ड, नाइकी, स्टारबक्स, जिलेट, जनरल मोटर्स एम-वे, मेबेलिन न्यूयार्क कॉस्मेटिक के नाम फेसबुक पर शेयर करके उनका बहिष्कार करने का अनुरोध किया।
प्रांतीय महामंत्री राजेंद्र गुप्ता ने कहा कि देश के लिए कोई काम करने का मौका मिले और हम पीछे हट जाएं, ऐसा हो ही नहीं सकता। उन्होंने कहा कि हम अमेरिका के सभी प्रोडक्ट्स को बैन करें।
यह भी पढ़ें- Trump Tariffs Impact: ये अमेरिकी कंपनियां करती हैं भारत में बड़ा बिजनेस, ट्रंप के टैरिफ वार ने बढ़ा दी इनकी चिंता
यह भी पढ़ें- Trump Tariffs ने मचाया हाहाकार, जानिए क्या होता है 'टैरिफ और रेसिप्रोकल टैरिफ’; आप पर कैसे करेगा असर?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।