Bareilly News: एसटीएफ के हाथ लगी बड़ी सफलता, 1.40 किलो अफील के साथ अंतरराज्यीय गिरोह के तीन तस्कर गिरफ्तार
एसटीएफ बरेली यूनिट प्रभारी अजय पाल सिंह ने बताया कि तस्करों को आंवला कस्बा में आसपुर मोड़ के पास पकड़ा गया। तलाशी में उनके पास से जब अफीम बरामद की गई तब पूछताछ शुरू की गई। आरोपित झारखंड से बरेली सप्लाई करते थे।

बरेली, जेएनएन। एसटीएफ के हत्थे गुरुवार को अंतरराज्यीय तस्कर गिरोह के तीन आरोपित हत्थे चढ़ गए। तलाशी में आरोपितों के पास से 1.40 किलो अफीम, तीन मोबाइल, आधार कार्ड बरामद किया गया। तस्करों को जेल भेज दिया गया।
एसटीएफ बरेली यूनिट प्रभारी अजय पाल सिंह ने बताया कि तस्करों को आंवला कस्बा में आसपुर मोड़ के पास पकड़ा गया। तलाशी में उनके पास से जब अफीम बरामद की गई तब पूछताछ शुरू की गई। पूछताछ में तस्करों ने अपना नाम झारखंड चतरा जिला हिनदिया खुर्द गांव निवासी राजेंद्र मंझू, छपरा जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र निवासी इंद्रदेव यादव व सिरौली बड़ा गांव निवासी मुन्नालाल बताया। बताया कि डिमांड के हिसाब से आरोपित झारखंड से सप्लाई लेकर बरेली पहुंचते हैं। लंबे समय से यह गिरोह जिले व आस-पास के जनपदों में मादक पदार्थों की तस्करी कर रहा था। हाल में ही पकड़े गए तस्करों से एसटीएफ को आरोपितों के बारे में सुराग मिला था। आरोपितों के विरुद्ध एनडीपीएस की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
ड्रग माफिया नन्हें लंगड़ा की 7.29 करोड़ की संपत्ति जब्तीकरण पर मुहर: फतेहगंज पश्चिमी का ड्रग माफिया नन्हें लंगड़ा की 7.29 करोड़ की संपत्ति जब्तीकरण पर मुहर लग गई। पुलिस की ओर से 7.81 करोड़ रुपये की रिपोर्ट भेजी गई थी जिसमे तस्कर 52 लाख रुपये के ही कागजात दिखा पाया। लिहाजा, 7.29 करोड़ रुपये की संपत्ति का तस्कर न तो इस्तेमाल कर सकेगा और न ही बेच सकेगा। प्रशासन इस संपत्ति पर अब अपना कब्जा लेगी। शुक्रवार से प्रशासन संपत्ति पर कब्जा लेने की कार्रवाई शुरू करेगी। ड्रग माफिया नन्हें लंगड़ा फतेहगंज पश्चिमी का रहने वाला है। बीते साल वह स्मैक की बड़ी खेप संग गिरफ्तार किया गया था। जांच शुरु हुई तो पता चला कि उसका पूरा कुनबा ही तस्कर है। पुलिस ने परिवार पर शिकंजा कसा। तस्कर के कुनबे पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई। संपत्ति की जांच शुरू हुई। 7.81 करोड़ रुपये की संपत्ति सामने आई। पत्नी शकीना के नाम आलीशान मकान, बैंक्वेट हाल, कृषि भूमि खरीदी। बेटे बब्बू, युसूफ व पत्नी के नाम संपत्ति बनाई। इसी बीच बब्बू भी स्मैक तस्करी में वांछित हो गया, वह जेल चला गया। वर्तमान में वह सलाखों केे पीछे है। संपत्ति जब्तीकरण की रिपोर्ट तैयार की गई जिस पर मुहर लग गई। जांच में सामने आया कि करोड़ों के साम्राज्य के बाद भी तस्कर ने एक रुपये भी आयकर रिटर्न दाखिल नहीं किया। सबसे पहले तस्कर के ही फतेहगंज स्थित बैंक्वेट हाल पर बुलडोजर चला था। एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि ड्रग माफिया की 7.29 करोड़ की संपत्ति जब्तीकरण के आदेश हो गए हैं। अब तस्कर इस संपत्ति का ना तो इस्तेमाल कर सकेगा और ना बेच सकेगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।