इंस्टाग्राम पर हिंदू बन महिला को फंसाया, मिलने के बहाने मंदिर पहुंचा और दोस्त के साथ मिलकर किया सामूहिक दुष्कर्म
इंस्टाग्राम से बदायूं की एक गांव निवासी 25 वर्षीय महिला को हिंदू बनकर फंसाया। उसे मानोना धाम दर्शन का झांसा देकर आंवला बुलाया। इसके बाद शानू और उसका दोस्त आरिफ महिला का कार में बैठाकर कुसुमारा की तरफ ले गए और करीब तीन घंटे तक सामूहिक दुष्कर्म किया। किसी तरह से महिला आरोपितों के चंगुल से छुटकर भागी।

जागरण संंवाददाता, बरेली । शानू ने इंस्टाग्राम से बदायूं की एक गांव निवासी 25 वर्षीय महिला को हिंदू बनकर फंसाया। उसे मानोना धाम दर्शन का झांसा देकर आंवला बुलाया।
इसके बाद शानू और उसका दोस्त आरिफ महिला का कार में बैठाकर कुसुमारा की तरफ ले गए और करीब तीन घंटे तक सामूहिक दुष्कर्म किया। किसी तरह से महिला आरोपितों के चंगुल से छुटकर छिपी और पुलिस को फोन किया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी लिखी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।