Updated: Mon, 28 Jul 2025 02:40 PM (IST)
बरेली के रमाडा होटल में एक अनियंत्रित कार घुस गई। घटना में होटल के शीशे टूट गए हालांकि कोई घायल नहीं हुआ। महिला अधिवक्ता ने गलती से एक्सीलेटर दबा दिया था जिससे कार बैक गियर में होटल के अंदर चली गई। पुलिस के अनुसार दोनों पक्षों में समझौता हो गया है और होटल प्रबंधन ने भी कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।
जागरण संवाददाता, बरेली। शहर के रमाडा होटल में एक कार अनियंत्रित होकर घुस गई। कार की टक्कर से वहां के शीशे चकनाचूर हो गए। वहां मौजूद चार लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। रविवार को घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने के बाद लोगों को घटना की जानकारी हुई।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पुलिस ने दोनों पक्षों में समझौता होने की बात कही। पुलिस के अनुसार कार महिला चला रही थी। शुक्रवार देर शाम कैंट के एक दंपती डिनर करने के लिए रमाडा होटल में आए थे।
![]()
पुलिस के मुताबिक, महिला अधिवक्ता हैं और उनके पति डाक्टर हैं। खाना खाने के बाद वह होटल से वापस जा रहे थे। इसी बीच महिला ने कार की चाबी ली और चलाने का प्रयास किया। कार चूंकि बैक गियर में थी, इस बात का महिला अधिवक्ता ने ध्यान नहीं दिया।
कार स्टार्ट करने के बाद ब्रेक लगाने की जगह एक्सीलेटर दबा दिया जिससे कार बैक गियर में अनियंत्रित हो गई और होटल के मुख्य गेट के शीशे तोड़ते हुए होटल के अंदर रिसेप्शन तक जा घुसी।
![]()
इस दौरान होटल के गेट से निकल रहे दो लोग और बाहर खड़े दो लोगों ने बमुश्किल कूदकर अपनी जान बचाई। होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में यह पूरा घटनाक्रम कैद हो गया।
![]()
सूचना पर पहुंचे बारादरी इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने बताया कि दोनों पक्षों में समझौता हो गया था जिसकी वजह से कोई कार्रवाई नहीं हुई। वहीं रविवार को होटल के वीडियो जब इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुए तो पूरे शहर में खलबली मच गई।
वीडियो के बारे में जब होटल मैनेजर प्रदीप कुमार से जानकारी ली गई तो उन्होंने स्पष्ट कहा कि वह हमारे गेस्ट थे और कोई बात नहीं हुई। हमें किसी भी तरह की कोई शिकायत नहीं हैं, हम लोगों में समझौता हो गया। इस बात को आगे बढ़ाना नहीं चाहते और न ही कोई कार्रवाई चाहते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।