Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Basti News: संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, इलाके में फैली सनसनी

    बस्ती के महराजगंज में एक 28 वर्षीय युवक विजय उर्फ छोटू का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ। परिजनों के अनुसार विजय रात में नल के पास अचेत अवस्था में मिले उनके सिर से खून बह रहा था। अस्पताल ले जाने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

    By Jagran News Edited By: Vivek Shukla Updated: Wed, 20 Aug 2025 11:13 AM (IST)
    Hero Image
    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। -जागरण

    जागरण संंवाददाता, बस्ती। महराजगंज कस्बे में उस समय सनसनी फैल गई जब एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद किया गया। दिवंगत की पहचान 28 वर्षीय विजय उर्फ छोटु, निवासी महराजगंज कस्बा के रूप में की गई है।

    स्वजन के अनुसार,रोज की भांति वह घर में सोए हुए थे। रात्रि करीब 11:30 बजे घर के भीतर लगे नल के पास अचेतावस्था में गिरे मिल। सिर से काफी अधिक मात्रा में खून बह चुका था। घरवाले तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज ले गए जहां चिकित्सक ने विजय को मृत घोषित कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिवार के लोगों का कहना है कि विजय नल से टकरा गए होंगे। सिर से बहुत अधिक खून निकल जाने से उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसका पंचायतनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

    एसओ सुनील कुमा गौड़ के मुताबिक दिवंगत के सिर पर चोट के निशान पाए गए हैं। उन्होंने आशंका जताई है कि नशे की हालत में नल पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए होंगे। हालांकि, मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा।

    बताया कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है। इस घटना से स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है।