UP News: बस्ती में शॉर्ट सर्किट से किराने की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के पैड़ा चौराहे पर शॉर्ट सर्किट से किराने की दुकान में आग लग गई। ग्रामीणों और दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। घटना में लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। दुकानदार गुलाबचंद ने बताया कि हाई वोल्टेज की समस्या के बारे में विभाग को सूचित किया गया था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

जागरण संवाददाता, रुधौली, बस्ती। वाल्टरगंज थानाक्षेत्र के पैडा चौराहे पर गुरुवार की रात में बिजली के शार्ट सर्किट से किराने की दुकान में आग लग गई। ग्रामीणों व दमकल की टीम द्वारा किसी तरह पर काबू पाया।
किराना कारोबारी गुलाबचंद दुकान बंद कर रात नौ बजे घर पर खाना खाने चले गए।अचानक उनके दुकान में लगे मीटर में शार्ट सर्किट हो जाने से आग लग गई। दुकान में लाखों के सामान नष्ट होने की बता कही है।
कारोबारी ने बताया कि तीन दिन से लो वोल्टेज-हाई वोल्टेज की शिकायत आ रही थी। विभाग को कई बार सूचना दिया गया। लेकिन विभाग के लोग खाना पूर्ति कर चले गए।
हाई वोल्टेज के कारण किराने की दुकान में आग लगी है। अगल-बगल के कई दुकानदारों का फ्रिज,पंखा,बल्ब,मोटर समेत अन्य उपकरण भी जल गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।