Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Basti News: सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई फार्चूनर सवारो की गुंडई, जमकर की मारपीट; चालक गिरफ्तार

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 03:27 PM (IST)

    बस्ती के मुंडेरवा में डाकघर के पास फॉर्च्यूनर सवारों ने सड़क पर खड़ी बाइकों को गिरा दिया और विरोध करने पर मारपीट की। सीसीटीवी में कैद घटना में सुरक्षाकर्मी मूक दर्शक बने रहे। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है। घटना का वीडियो वायरल होने पर पुलिस प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि कार मालिक राजनीतिक रसूखदार हैं।

    Hero Image
    सीसी कैमरे में कैद हुई फार्चूनर सवारों की गुंडई, जमकर मारपीट

    जागरण संवाददाता, बस्ती। मुंडरेवा में एक डाकघर के निकट सड़क पर फार्चूनर सवारों की दबंगई और गुंडई सीसी कैमरे में कैद हो गई। रास्ते में बड़ी बाइकों को गिरा दिया। विरोध करने पर जमकर मारपीट हुई। वहां तैनात सुरक्षा कर्मी लाचार बना रहा। इस घटना में पुलिस ने फार्चुनर के चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह घटना सोमवार की दोपहर करीब 12 बजे की बताई जा रही है। डाकघर के सामने शहीद बद्रीप्रसाद नगर वार्ड में स्थित डाकघर मार्ग पर फार्चूनर कार तेज रफ्तार से आ रही थी और बाइक पार्किंग के लिए निर्धारित स्थान पर खड़ी थीं। अचानक ड्राइवर ने कार को बाइकों के ऊपर चढ़ा दिया, जिससे तीन से चार मोटरसाइकिलें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं।

    सीसीटीवी कैमरे में दिख रहा है कि गाड़ी सवार एक लाल शर्ट पहना युवक बाइकों को इधर-उधर गिराते दिख रहा है। उसके बाद वह वहां मौजूद लोगों से मारपीट कर बैठता है।उसका दूसरा साथी भी गाड़ी से उतरकर मारपीट करते दिख रहा है।

    सीसीटीवी फुटेज में यह देखा जा रहा है कि फार्चूनर गाड़ी किस तरह बाइकों को कुचलती हुई निकल जाती है। यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। लोग पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं।

    स्थानीय लोगों का आरोप है कि कार पर वीआईपी नंबर प्लेट लगी थी और फार्चूनर मालिक राजनीतिक रसूखदार घर से जुड़े बताए जा रहे हैं, जिस पर कार्यवाही करने से पुलिस हिम्मत नहीं जुटा पा रही है।

    मामला संज्ञान में है, सीसी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। दबंगई करने वाले फार्चूनर कार चालक को पुलिस हिरासत में लेकर उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है। सरेआम कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

    -प्रदीप कुमार सिंह, थानाध्यक्ष मुंडेरवा, बस्ती