UP News: बस्ती में अलग-अलग चार स्थानों पर हुई चोरी की वारदात, नकदी व गहने साफ, पुलिस जांच में जुटी
बस्ती जिले के हर्रैया सर्किल में चोरी की घटनाओं से लोग परेशान हैं। चोरों ने छावनी क्षेत्र के कंपोजिट स्कूल समेत तीन घरों और हर्रैया में एक घर को निशाना बनाया जहाँ नकदी और गहने चुराए गए। पुलिस ने मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है फोरेंसिक टीम भी बुलाई गई है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

जागरण टीम, बस्ती: चोरी की चार वारदातों ने पुलिस प्रशासन और आमजन को चिंता में डाल दिया है। चोरों ने अलग-अलग क्षेत्रों में स्थित तीन घरों व एक कंपोजिट विद्यालय को निशाना बनाते हुए नकदी और कीमती गहनों पर हाथ साफ कर दिया। सभी घटनाएं देर रात हुईं जब घरों के लोग या तो सो रहे थे या किसी कार्य वश घर से बाहर गए हुए थे।
छावनी के साई तकिया गांव में तौफिक के घर व पैंतेपुर में प्रिंस के घर में रविवार की रात चोरों ने आभूषण व नकदी पर हाथ साफ कर दिया। पीड़िता तौफीक अहमद की पत्नी समीदा बानो ने बताया कि रोज की तरह हम लोग घर सो रहे थे पीछे के रास्ते से घर में घुसे चोरों ने लाखों के आभूषण व गहने चुरा लिए।
सुबह उठे और कमरे में गए तो सारा सामान बिखरा हुआ मिला। आलमारी और बक्से का ताला खुला था। घटना की सूचना यूपी 112 पर दिया गया। इसी क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय पचवस में वहां रखे रसोई गैस सिलिंडर व अन्य सामान चोरी हो गए।
सूचना के बाद पुलिस चोरी की घटना का अनावरण करने में जुट गई है। इसी तरह चाेरी की वारदात हर्रैया के बिहरा भलुहिया गांव में सोहित के घर चोरी की घटना को अंजाम दिया।
सर्किल के थाना क्षेत्रों में चोरियां बढ़ी है। सभी मामलों में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और पुलिस ने घटनास्थलों की जांच कर साक्ष्य एकत्र किए हैं। फोरेंसिक टीम भी बुलाई गई है। सभी मामलों की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा। आसपास के सीसी कैमरे की फुटेज खंगाले जा रहे हैं और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।
-संजय सिंह, सीओ हर्रैया, बस्ती
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।