सावधान! आपके बाइक से हो रही पेट्रोल चोरी, रात के अंधेरे में आते हैं छोटे-छोटे चोर, सीसीटीवी में हुए कैद
बस्ती शहर में बाइक से पेट्रोल चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। चोर रात में खड़ी बाइकों से पेट्रोल निकाल रहे हैं। आवास विकास कॉलोनी में सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना में नाबालिग बच्चे पेट्रोल चुराते दिखे। पुलिस चोरों की तलाश कर रही है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। पेट्रोल के बढ़ते दामों के कारण चोरों ने यह नया तरीका अपनाया है।
जागरण संवाददाता, बस्ती। शहर में इन दिनों एक नई तरह की चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं। अब चोरों का निशाना केवल वाहन नहीं, बल्कि उसमें भरा पेट्रोल भी बनता जा रहा है।
बीते कुछ दिनों में कई इलाकों से बाइक से पेट्रोल चोरी की शिकायतें दर्ज की गई हैं। खास तौर पर वे वाहन जो रात भर घर के बाहर या सुनसान जगहों पर खड़े रहते हैं, चोरों का आसान निशाना बन रहे हैं।
शहर के आवास विकास कालोनी में चोर पेट्रोल टैंक की पेट्रोल पाइप से बोतल में पेट्रोल निकाल कर फरार हो रहे हैं। इससे न सिर्फ वाहन मालिकों को आर्थिक नुकसान हो रहा है, बल्कि टैंक या पाइप की मरम्मत पर भी अतिरिक्त खर्च करना पड़ रहा है।
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
आवास विकास कालोनी में लगे एक सीसी कैमरे में पेट्रोल चोरी की एक घटना रिकार्ड हुई है। वीडियो में देखा गया कि नाबालिग बच्चे रात करीब एक बजे एक गली में दाखिल होते हैं, वहां बाहर खड़ी बाइक के पास रुकते हैं और बड़ी ही चालाकी से कुछ ही मिनटों में पेट्रोल निकालकर भाग जाते हैं। पुलिस ने फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
चोरी के नए तरीके
पूर्व में वाहन चोरी की घटनाएं आम थीं, लेकिन अब चोरों ने अपना तरीका बदल लिया है। पेट्रोल के बढ़ते दामों के चलते चोर अब बाइक और स्कूटर से पेट्रोल चोरी करना ज्यादा आसान और फायदेमंद मान रहे हैं। इसके लिए वे पानी की खराब पड़ी बोतलों का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे कोई शोर भी न हो और चोरी का पता भी न चले।
पुलिस की अपील
शहर कोतवाल दिनेश चंद्र चौधरी ने लोगों से अपील की है कि वे रात में अपने वाहन घर के अंदर या सुरक्षित स्थान पर ही पार्क करें। इसके अलावा, वाहन में एंटी-थेफ्ट लाक सिस्टम या पेट्रोल टैंक लाक का प्रयोग करने की सलाह दी जा रही है।
अजनबी या संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखें। यदि किसी को संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत यूपी 112 या कोतवाली पुलिस को सूचित करें। इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस पेट्रोलिंग बढा दी गई है। शहरवासियों की सतर्कता और पुलिस की सक्रियता से मिलकर इस पर लगाम लगाया जाएगा।
वाहन मालिकों की परेशानी
आवास विकास निवासी दिनेश लाल, अजय व शिवाजी पांडेय ने बताया मेरी बाइक रोज की तरह घर के बाहर खड़ी थी। सुबह देखा तो पेट्रोल टैंक खाली था और नली भी कटी हुई थी। अब मुझे दोबारा टंकी भरवानी पड़ी और बाइक की पेट्रोल नली भी बदलवानी पड़ी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।