Fire in Basti: बिजली की शार्ट सर्किट से दो दुकानों में लगी भयंकर आग, एक शख्स झुलसा
बस्ती के सोनहा थाना क्षेत्र के नरखोरिया पड़ाव पर शॉर्ट सर्किट से जूता चप्पल और बीज भंडार की दुकानों में आग लग गई। आग बुझाने की कोशिश में एक युवक झुलस गया। दमकल कर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया। करैली निवासी अब्दुल अहद की जूता चप्पल की दुकान और रामसरन चौधरी के बीज भंडार की दुकान जलकर राख हो गई।

जागरण संवाददाता, असनहरा, बस्ती। सोनहा थाना क्षेत्र के नरखोरिया पड़ाव पर बिजली की शार्ट सर्किट से जूता, चप्पल एवं बीज भंडार की दुकान में आग लग गई। आग बुझाने के प्रयास में एक युवक झुलस गया। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया।
सोनहा थाना क्षेत्र के करैली निवासी अब्दुल अहद पुत्र रहमतुल्लाह की नरखोरिया पड़ाव पर जूता चप्पल की दुकान है। हर दिन की तरह बुधवार की रात में दुकान बंद कर वे अपने घर चले गए। रात लगभग डेढ़ बजे दुकान से आग की लपटें निकलता देख बगल में सो रहे चूड़ी दुकानदार सेहबान पुत्र शरीफ ने शोर मचाया।
शोर सुनकर तमाम लोग मौके पर पहुंच गए और घटना की सूचना फायर ब्रिगेड एवं दुकानदार को दी। दमकल के पहुंचते पहुंचते आग करैली निवासी रामसरन चौधरी पुत्र राम लखन के बीज भंडार की दुकान तक फैल गई।
आग से दोनों दुकानों में रखा जूता, चप्पल एवं बीज जलकर राख हो गया। आग बुझाने के प्रयास में करैली निवासी शोएब पुत्र लाल मोहम्मद झुलस गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।