Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'एक समिति पर हो एक सचिव की तैनाती...', फार्मर रजिस्ट्री की उपलब्धि को सीएम योगी ने सराहा

    By Brajesh PandeyEdited By: Vivek Shukla
    Updated: Tue, 18 Nov 2025 02:00 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फार्मर रजिस्ट्री की सफलता की सराहना की और कृषि विभाग को कई दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने प्रत्येक समिति पर एक सचिव की नियुक्ति, योजनाओं का प्रभावी कार्यान्वयन और तकनीक के उपयोग पर बल दिया। मुख्यमंत्री ने किसानों की आय बढ़ाने और भंडारण क्षमता विकसित करने पर भी ध्यान केंद्रित किया।

    Hero Image

    श्रीकृष्ण पांडेय स्कूल में बने सेफ हाउस में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों संग बैठक करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सौ.सूचना विभाग

    ब्रजेश पांडेय, जागरण बस्ती। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बस्ती मंडल मुख्यालय है, इसलिए यहां विकास की संस्कृति भी बदलनी चाहिए। शहर की सभी सड़कें ठीक होनी चाहिए। जहां भी खराब हों, वहां पुनर्निर्माण कराते हुए पार्किंग स्थलों की व्यवस्था की जाए। मल्टी लेवल पार्किंग की भी व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने ठेला-खोमचा व पटरी वालों के लिए वेंडिंग जोन बनाने का निर्देश दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसानों को खाद-बीज के वितरण में हो रही परेशानी पर गंभीर हुए योगी ने हिदायत दी कि एक सचिव की तैनाती एक ही सहकारी समिति पर हो। मंडलायुक्त इसे सुनिश्चित कराएं। प्रसिद्ध समाजसेवी संत देशबंधु नंदानाथ उर्फ नंदा बाबा को श्रद्धांजलि देने के बाद उन्होंने सोमवार को अधिकारियों और स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की।

    जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि फार्मर रजिस्ट्री में बस्ती जनपद प्रदेश में शीर्ष पर है। आइजीआरएस पर दर्ज मामलों के निस्तारण में भी जनपद की स्थिति प्रदेश में सबसे ठीक रही है। इस पर मुख्यमंत्री ने प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों की प्रशंसा की और कहा कि ऐसे ही कार्य होते रहने चाहिए। भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र ने उर्वरक-बीज वितरण में एक सचिव को दो-तीन केंद्र आवंटन होने से किसानों को वितरण की परेशानी पर ध्यान केंद्रित कराया।

    इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि एक सचिव के जिम्मे एक ही केंद्र होना चाहिए। उन्होंने गन्ना क्रय केंद्रों की नियमित निगरानी के भी निर्देश दिए। उर्वरक-बीज की कालाबाजारी न होने पाए, इसके लिए मुख्यमंत्री ने आयुक्त अखिलेश सिंह से कहा कि तीनों जिलों (बस्ती, संतकबीर नगर व सिद्धार्थनगर) में इसकी जांच कराई जाए। मंडल मुख्यालय होने के नाते यहां वेंडिंग जोन और नान वेंडिंग जोन की अवधारणा जरूरी है। इससे बाजार को एक नई पहचान मिलेगी और जिले का नाम भी होगा।

    यह भी पढ़ें- CM Yogi Basti Visit: बस्ती पहुंचे सीएम योगी, देशबंधु नंदानाथ को दी श्रद्धांजलि

    डीआइजी संजीव त्यागी और एसपी अभिनन्दन से मुख्यमंत्री ने कहा कि भूमि विवाद के मामले राजस्व विभाग से मिलकर निस्तारित किए जाएं। वाद-विवाद की स्थिति पैदा न हो। एसआइआर (विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान) की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि फर्जी और मृत मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाया जाए।

    डुमरियागंज के सांसद जगदम्बिका पाल, विधायक अजय सिंह, विधायक दूधनाथ, पूर्व विधायक कप्तानगंज सीए चन्द्र प्रकाश शुक्ला, पूर्व विधायक सदर दयाराम चौधरी, पूर्व विधायक रुधौली संजय प्रताप जायसवाल, पूर्व विधायक महादेवा रवि सोनकर आदि से भी मुख्यमंत्री ने जनसमस्याओं के बारे में जाना।