Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    International Carpet Fair : भदोही में पहले दिन 100 करोड़ का व्यापार, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया ने किया उद्धाटन

    By Jitendra UpadhyayEdited By: Anurag Singh
    Updated: Sun, 16 Oct 2022 01:48 AM (IST)

    एक्सपो मार्ट भदोही में 43वां चार दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कालीन मेले का आयोजन शनिवार को शुरू हो गया। पहले दिन 70 के आने की संभावना थी लेकिन 27 देशों के 120 आयातक पहुंचे। स्टालों पर प्रदर्शनी के लिए रखे गलीचे देखे। एक से बढ़कर एक कालीन का प्रदर्शन किया गया था।

    Hero Image
    इंडिया कारपेट एक्सपो में कपूर रग्स वीवर्स के स्टाल पर निर्यातक विवेक कपूर से जानकारी लेतींं केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल।

    भदोही, जागरण संवाददाता। एक्सपो मार्ट भदोही में 43वां चार दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कालीन मेले का आयोजन शनिवार को शुरू हो गया। पहले दिन 70 के आने की संभावना थी लेकिन 27 देशों के 120 आयातक पहुंचे। स्टालों पर प्रदर्शनी के लिए रखे गलीचे देखे। एक से बढ़कर एक कालीन का प्रदर्शन किया गया था। उन्होंने निर्यातकों को आर्डर भी दिए, पहले दिन लगभग सौ करोड़ के व्यवसाय का हुआ। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग विभाग की राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने मेले का शुभारंभ किया। भव्य आयोजन पर कालीन निर्यात संवर्धन परिषद की सराहना के साथ आश्वस्त किया कि केंद्र व राज्य सरकार कालीन व्यवसाय के बेहतरी के लिए प्रयास कर रही है। यह मेला व्यवसाय के लिहाज से मील का पत्थर साबित होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहा यहां के हाथ से बने कालीनों की विश्व में अलग पहचान और मांग है। इस उद्योग की बेहतरी के लिए केंद्र व राज्य सरकार ब्रांडिंग और बाजार तलाशने का भी काम कर रही है। ऐसे आयोजन के लिए उन्होंने उत्साह बढ़ाया और कहा भदोही में इस तरह का लगातार प्रयास जारी रहना चाहिए, इसमें सरकार का पूरा सहयोग रहेगा। मीडिया से बातचीत में कहा दुनिया के बाजारों में पहले ही हमारे हस्त निर्मित कालीनों व दरियों की धमक है। पिछले वर्ष हमारा एक्सपोर्ट 1.5 मिलियन था वह 20 फीसद बढ़कर 1.8 मिलियन हो गया है। इसमें कालीन उद्योग का भी बड़ा योगदान है। प्रधानमंत्री का प्रयास है कि 2030 में निर्यात 2 ट्रिलियन का हो, इस पर सरकार काम कर रही है। इस लक्ष्य में कारपेट उद्योग का बड़ा योगदान रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रतिस्पर्धा हर उद्योग में है, इतने के बाद भी हमारे देश के कालीनों की 70 देशों में मांग है। अन्य देशों में भी भारतीय कालीन पहुंचें इसके लिए मंत्रालय से उद्यमियों के लिए कई स्कीमों के माध्यम से प्रोत्साहित किया जा रहा है।

     रोडटेप (निर्यात उत्पादों में शुल्क व कर में छूट) के बारे में कहा इसके लिए विभाग की स्पेशल कमेटी बनी है। कालीन कालीन निर्यातकों ने अप्रैल में ही इसमें सुधार को प्रस्ताव दे दिया है। मंत्रालय उस पर विचार रहा है। जल्द ही कोई निर्णय भी हो जाएगा। सांसद भदोही रमेश चंद्र बिंद, आयुक्त विंध्याचल योगेश्वर राम मिश्र, डीएम गौरांग राठी, सीईपीसी के चेयरमैन उमर हामिद, असलम महबूब, इम्तियाज अंसारी, संजय गुप्ता, मुन्ना गुप्ता, रवि पाटौदिया आदि थे।

    पहले दिन 27 देश के आयातक पहुंचे

    कालीन मेले में पहले दिन 27 देशों के 120 विदेशी कालीन खरीदारों की रिकॉर्ड संख्या दर्ज की गई। अमेरिका, आस्ट्रेलिया, बेल्जियम, ब्राजील, कनाडा, चिली, कोलंबिया, फ्रांस, जर्मनी, ग्रीस, हंगरी, इज़राइल, इटली, जापान, म्यांमार, नेपाल, नीदरलैंड, रोमानिया , रूस, स्पेन, स्वीडन, टियावान, थाईलैंड, तुर्की, संयुक्त अरब अमीरात, अमेरिका, वियतनाम के व्यापारी थे। पहले दिन उम्मीद से ज्यादा आयातक तक के आने से व्यापारियों में उत्साह है। उम्मीद जगी है भदाेही का यह मेला अन्य आयोजनों से बेहतर होगा।