भदोही में दुर्गा पूजा पंडाल हादसे में रविवार को 18 वीं मौत, 27 लोगों का अब भी अस्पतालों में चल रहा इलाज
भदोही जिले में नवरात्र की सप्तमी को दुर्गा पूजा पंडाल में अचानक आग लगने की वजह से अब तक कुल 18 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि विभिन्न अस्पतालों में अब तक 27 लोगों का इलाज चल रहा है।

भदोही, जागरण संवाददाता। औराई के नरथुआ में दुर्गा पूजा पंडाल में झुलसे लोगों की मौत का सिलसिला जारी है। रविवार को सर सुंदर लाल अस्पताल वाराणसी में इलाज के दौरान 40 वर्षीय गीता देवी की मौत हो गई। हादसे में मरने वालों की संख्या 18 हो गई है। अभी भी 27 लोगों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। इसमें चार की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। दो दिनों से लगातार हो रही मौत से प्रशासन में हलचल बढ़ गई है।
शारदीय नवरात्र में सप्तमी को नारथुआ गांव में स्थित दुर्गा पूजा पंडाल में आग लग गई थी। इसमें 83 लोग झुलस गए थे। घटना में अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है। बारी गांव में पूर्व प्रधान के घर छह लोगों की जान जाने से एक कुनबा ही खत्म हो गया। शनिवार को औराई गांव निवासी इंद्रावती देवी की सर सुंदर लाल अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इसके पहले उनके पति शिवपूजन की मौत हो चुकी है। पति- पत्नी की मौत होने से परिवार पर गम का पहाड़ टूट पड़ा। उपरौठ गांव गीता देवी की मौत हो गई।
झुलसे लोगों को वाराणसी के बीएचयू, ट्रामा सेंटर, कबीरचौरा, प्रयागराज के स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल और भदोही के सूर्या ट्रामा सेंटर, जीवनदीप अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के पहले दिन चार लोगों की मौत हो गई थी जबकि गंभीर रूप से झुलसे लोगों में हर दिन एक की जान जा रही है। अब तक 18 लोगों की मौत होने से हर कोई दहल उठा है। हादसे में झुलसे पांच लोगों की अभी भी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के इतने दिन बाद भी जिला प्रशासन की ओर से जिम्मेदारी तय नहीं की गई। इसको लेकर स्थानीय स्तर पर जहां लोग गम में डूबे हुए हैं तो वहीं जेहन में आक्रोश भी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।