स्वर्ण व्यवसायी की मौत, गंगा घाट से शव ले गई पुलिस
- संदिग्ध हाल -गोपीगंज बाजार में आभूषण का करता था कारोबार स्वजन में मचा कोहराम - सुर

- संदिग्ध हाल
-गोपीगंज बाजार में आभूषण का करता था कारोबार, स्वजन में मचा कोहराम
- सुरक्षित रखा गया विसरा, जांच के लिए भेजा जाएगा प्रयोगशाला
- शोक में बंद रही पसियान गली की सभी दुकानें, घर पर लगी रही भीड़
जागरण संवाददाता, गोपीगंज (भदोही) : स्थानीय नगर के पसियान गली में गुरुवार की देर रात स्वर्ण व्यवसायी बबलू सेठ (30) की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। स्वजन शव का अंतिम संस्कार करने के लिए रामपुर गंगा घाट पर गए थे। वहां तैयारी चल रही थी कि अचानक पुलिस पहुंच गई ओर शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस कर्मियों ने पोस्टमार्टम के बाद शव को स्वजन को सौंपा। उधर घटना से स्वजन में कोहराम मचा है।
जौनपुर जनपद के जलालपुर गांव निवासी बबलू सेठ काफी दिनों से पसियान मोहाल में आभूषण का कारोबार करते थे। उनकी दुकान काफी अच्छी चलती है, हर समय ग्राहकों की भीड़ लगी रहती थी। स्वजन के अनुसार गुरुवार की शाम उसने खाना खाया और अचानक तबीयत बिगड़ गई। स्वजन उसे स्थानीय सीएचसी ले गए लेकिन चिकित्सक ने देखते ही रेफर कर दिया। परिवार के लोग बबलू को लेकर भदोही स्थित एक प्राइवेट अस्पताल पहुंचे, यहां देखते ही वाराणसी रेफर कर दिया। ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मौत की जानकारी होते ही मोहल्ले के लोग जुट गए, शोक में आसपास की दुकानें बंद हो गई। जानकारी होते ही काफी लोग उसके घर पहुंच गए। स्वजन शव का अंतिम संस्कार करने के लिए रामपुर गंगा घाट पर पहुंचे, इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। आभूषण कारोबारी की मौत से दुर्गा गली की सभी दुकानें बंद रहीं। मृतक के पिता फूलचंद कहना है कि बबलू की तबीयत खराब थी। वह काफी मिलनसार था। उसके अच्छे स्वभाव की वजह से दुकान भी बढि़या चल रही थी। घटना से स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है। उधर पोस्टमार्टम होने के बाद बिसरा सुरक्षित रख लिया गया है। उसे जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।