Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसानों ने सीवीओ को सौंपा पत्रक

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 25 May 2022 10:50 PM (IST)

    जासं ज्ञानपुर (भदोही) भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) से जुड़े किसानों ने बुधवार को मुख्य पश

    Hero Image
    किसानों ने सीवीओ को सौंपा पत्रक

    जासं, ज्ञानपुर (भदोही) : भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) से जुड़े किसानों ने बुधवार को मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को पत्रक सौंपकर मवेशियों का टीकाकरण कराने व बेसहारा मवेशियों की समस्या से छुटकारा दिलाने की मांग की।

    किसानों ने कहा 15 अप्रैल से 15 मई के बीच अभियान चलाकर खुरपका, मुंहपका से बचाव के लिए मवेशियों का टीकाकरण किया जाना था। बावजूद इसके अभियान में लगे पशु मित्रों व अन्य जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते तमाम गांवों में टीकाकरण नहीं हो सका है। किसान अभी भी टीम पहुंचने का इंतजार कर रहे हैं। इसी के साथ गांवों में टहल व फसल को नुकसान पहुंचा रहे बेसहारा मवेशियों की समस्या से भी निजात दिलाने, उन्हें पकड़वाकर आश्रय स्थल पहुंचाने की मांग की। पत्रक सौंपने में जिलाध्यक्ष मल्लूराम बिद सहित अन्य थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि बेसहारा पशुओं के कारण किसानों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। बेसहारा पशु खेतों में घुसकर किसानों की फसलों को नष्ट कर रहें हैं। टीकाकरण न होने के कारण भी पशु विभिन्न बीमारियों से ग्रसित होकर असमय ही कालकवलित हो रहें हैं।

    -------

    निश्शुल्क शिक्षा, चिकित्सा आरक्षण पर मंथन

    जासं, ज्ञानपुर (भदोही) : सशक्त समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक बुधवार को नागमलपुर स्थित पार्टी कार्यालय में हुई, इसमें विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा की गई। प्रत्येक परिवार तक निश्शुल्क शिक्षा, चिकित्सा की व्यवस्था पहुंचे। राष्ट्रीय अध्यक्ष बैजनाथ यादव ने कहा संगठन इन्हीं मुद्दों को लेकर संघर्ष कर रहा है। कहा ओबीसी को आबादी के अनुरूप आरक्षण मिलना चाहिए। साथ ही इलेक्ट्रानिक वोटिग मशीन को हटाने पर जोर दिया।