Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिवाली और छठ पर टिकट की टेंशन खत्म, यात्रियों की सुविधा के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन; इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 01:58 PM (IST)

    त्योहारी सीजन में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने वाराणसी-जंघई होते हुए भदोही रूट पर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। मुंबई सेंट्रल-बनारस एसी ...और पढ़ें

    Hero Image
    पर्व पर यात्रियों को राहत देने के लिए रेलखंड को मिली विशेष ट्रेन।

    जागरण संवाददाता, भदोही। त्योहारी सीजन में यात्रियों को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से रेलवे ने पर्व स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया है। विभिन्न रेलखंडों पर विशेष गाड़ियों का परिचालन किया जा रहा है। इस बार विभाग ने एक गाड़ी वाराणसी-जंघई वाया भदोही रेलखंड पर चलाने का निर्णय लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंबई सेंट्रल-बनारस के बीच चलने वाली वातानुकूलित विशेष गाड़ी का परिचालन 17 सितंबर से प्रारंभ होगा। मुंबई सेंट्रल से 09083 डाउन स्पेशल गाड़ी सितंबर में 17 व 24 को चलेगी जबकि अक्टूबर में एक, आठ, 15, 22 और 29 को चलेगी।

    इसी तरह नवंबर माह में पांच नवंबर को अंतिम बार ट्रेन का परिचालन होगा। इसी तरह बनारस से 09084 अप स्पेशल गाड़ी 19 और 26 सितंबर को चलेगी। अक्टूबर में तीन, 10, 17, 24 और 31 को चलाई जाएगी। अंतिम बार सात नवंबर को बनारस से रवाना होगी।

    मुंबई से ट्रेन के परिचालन का समय रात 11:10 बजे होगा जबकि बनारस से यह दोपहर में 2:10 बजे रवाना होगी। इसका ठहराव बलसाड, सूरत, बडोदरा, गोधरा, रतलाम, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, भरतपुर, इटावा, टुंडला, शिकोहाबाद, मैनपुरी, भोगांव, फर्रूखाबाद, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़, जंघई और भदोही में होगा।

    उत्तर रेलवे के वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक कुलदीप तिवारी ने बताया कि इस विशेष गाड़ी में प्रथम श्रेणी एसी, द्वितीय श्रेणी एसी, तृतीय श्रेणी एसी सहित कुल 17 कोच होंगे।

    रेलवे की इस पहल का यात्रियों ने स्वागत किया है। लोगों का कहना है कि पर्व स्पेशल के परिचालन से रुटीन की गाड़ियों पर दबाव कम होगा।

    यह भी पढ़ें- Puja Special Train: 30 नवंबर तक प्रतिदिन चलेगी गोरखपुर-पुणे पूजा स्पेशल, यात्रियों को मिलेगी राहत