Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रैफिक नियमों का पालन कराने को एसआइ ई-रिक्शा के पीछे दौड़े, सड़क पर गिरे, लेकिन आरोपित को सिखाया सबक

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 08:00 PM (IST)

    बिजनौर के धामपुर में नगीना चौराहे पर यातायात पुलिस ने बिना नंबर की ई-रिक्शाओं की चेकिंग की। एक ई-रिक्शा चालक भागने लगा जिससे एसआइ गिर गए। बाद में पुलि ...और पढ़ें

    Hero Image
    धामपुर में ई-रिक्शा का पीछा करने के दौरान गिरे यातायात पुलिसकर्मी। वीडियो ग्रैब

    संवाद सहयोगी, जागरण, धामपुर (बिजनौर)। धामपुर नगर में नगीना चौराहा के पास बुधवार को यातायात पुलिसकर्मी बिना नंबर की ई-रिक्शाओं की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान रोकने पर एक ई-रिक्शा चालक ने भागने का प्रयास किया। जिसे पकड़ने के लिए पीछा कर रहे यातायात पुलिसकर्मी नीचे गिर गए। बाद में पुलिस ने ई-रिक्शा चालक को पकड़ लिया। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार दोपहर यातायात पुलिसकर्मी नगीना चौराहा के पास वाहनों और बिना नंबर की ई-रिक्शाओं की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान यातायात एसआइ अरविंद कुमार ने एक ई-रिक्शा को रोका। चालक ने रिक्शा साइड में की लेकिन तभी आगे बढ़ाकर भागने लगा। जिस पर अरविंद कुमार ने उसे पकड़ने के लिए पीछा किया। उन्होंने रिक्शा में लगी लोहे की रेलिंग पकड़ी लेकिन चालक तेजी से रिक्शा भगाने लगा। इसी के चलते अरविंद कुमार रोड पर गिर गए। हालांकि वह तुरंत उठ गए और वहां से गुजर रहे एक बाइक सवार के पीछे बैठकर ई-रिक्शा का पीछा किया। कुछ दूर जाने पर उसे पकड़ लिया गया। पुलिस ने ई-रिक्शा को जब्त कर लिया है। इस दौरान किसी व्यक्ति ने इसकी वीडियो बना ली, जो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रही है।

    चौराहे पर स्पीड ब्रेकर नहीं, दुर्घटना की आशंका

    गोहावर(बिजनौर)। चांगीपुर स्थित बिंदल्स पेपर्स मिल्स लिमिटेड की चीनी मिल के अध्यक्ष ने गोहावर चौराहे पर आये दिन होने वाली वाहन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग की है। पीडब्लूडी के अधिशासी अभियंता को भेजे पत्र में कहा है कि गोहावर चौराहे पर बड़ी संख्या में वाहनों का आवागमन रहता है। तेज रफ्तार में चौराहा पार किये जाने से हर समय दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। उन्होंने दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए स्पीड ब्रेकर बनवाये जाने की मांग रखी है।