Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इस जिले में रोड पर तमंचा लहराकर बर्थ डे पार्टी कर रहे थे चार यार, पुलिस ने किया गिरफ्तार

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 12:30 PM (IST)

    Bijnor News बिजनौर में मंडावर रोड पर पुलिस ने अवैध पिस्टल के साथ चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित युवक पिस्टल लहराकर जन्मदिन मना रहे थे। पुलिस ने घेराबंदी करके उन्हें पकड़ा। तलाशी में एक पिस्टल बरामद हुई। पुलिस ने चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपित पिस्टल लेकर हनक दिखाते थे।

    Hero Image
    बिजनौर में गिरफ्तार आरोपित। सौ. पुलिस विभाग

    जागरण संवाददाता, बिजनौर। मंडावर रोड पर पुलिस ने अवैध पिस्टल के साथ साथ चार युवकों को गिरफ्तार किया है। युवक हाथ में पिस्टल लहराकर केक काट रहे थे। आरोपितों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से दो को उन्हें जेल भेज दिया गया है। वहीं दो को थाने से जमानत मिल गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि मंडावर रोड पर कुछ युवक जन्मदिन मना रहे हैं। युवक हाथ में पिस्टल लहराकर जश्न मना रहे हैं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घेराबंदी कर युवकों को दबोच लिया। तलाशी के दौरान एक के पास से पिस्टल बरामद हुआ।

    पकड़े गए आरोपित शहर कोतवाली के गांव धनुवाला निवासी शिवा, मंडावर थाना क्षेत्र के गांव शहबाजपुर निवासी आकाश, शहर कोतवाली के गांव घनुवाला निवासीगण अभिषेक व सुशील है। पिस्टल आकाश और शिवा का है। पुलिस ने चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। शिवा और आकश को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। वहीं अभिषेक और सुशील को थाने से जमानत दे दी गई। शहर कोतवाल धमेंद्र सोलंकी ने बताया कि आरोपित पिस्टल लेकर हनक दिखाते थे।

    यह भी पढ़ें- तीन युवक सड़क पर शराब की बोतल रखकर छलका रहे थे जाम, वीडियो हुआ वायरल तो ब‍िजनौर पुलि‍स ने की कार्रवाई

    छेड़छाड़ और ब्लैकमेलिंग से तंग किशोरी ने की थी आत्महत्या, आरोपित गिरफ्तार

    जागरण संवाददाता बिजनौर। शहर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी ने मंगलवार सुबह घर के कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी थी। इस मामले में आरोपित आस मोहम्मद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। उसे कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

    शहर कोतवाल धर्मेंद्र सोलंकी ने बताया कि आरोपित किशोरी की वीडियो वायरल करने की धमकी देता था। उसे ब्लैकमेल कर रहा था। घटना के दिन भी आरोपित ने घर में घुसकर किशोरी से उसकी अश्लील वीडियो बताते हुए वायरल करने की धमकी दी थी। इससे वह परेशान थी। इसे आहत होकर किशोरी ने फांसी लगाकर जान दे दी थी।