UP News: कौशांबी डिपो की रोडवेज बस को 14 किलोमीटर तक चलाता रहा 'सिरफिरा', कई जगह मारी टक्कर, पीछे दौड़ी पुलिस और...
Bijnor News बिजनौर के कालागढ़ में एक युवक कौशांबी डिपो की रोडवेज बस को चलाकर ले गया जिससे हड़कंप मच गया। ग्रामीणों और पुलिस ने पीछा किया। भागते समय बस ने ई-रिक्शा और एक अन्य रोडवेज बस को टक्कर मार दी जिससे कुछ लोग घायल हो गए। लगभग 14 किमी तक बस चलाने के बाद युवक ने नियंत्रण खो दिया और बस खाई में गिर गई।

जागरण संवाददाता, बिजनौर। कालागढ़ स्थित स्टापेज पर खड़ी कौशांबी डिपो की रोडवेज बस में अचानक सवार हुआ युवक उसे चलाकर ले गया। घटना से मौके पर हड़कंप मच गया। ग्रामीण भी बाइकों से रोडवेज बस के पीछे दौड़े।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने भी अपनी गाड़ी रोडवेज बस के पीछे लगा दी। रास्ते में रोडवेज ने ई-रिक्शा व सामने से आती एक रोडवेज की बस को भी टक्कर मार दी। करीब 14 किमी बस को दौड़ाने के बाद युवक नियंत्रण खो बैठा और बस खाई में उतर गई। आरोपित युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
चाबी लगी बस खड़ी कर चाय पीने चला गया ड्राइवर
शनिवार को दोपहर करीब 11.30 बजे दिल्ली से यात्रियों को लेकर कौशांबी डिपो की बस कालागढ़ पहुंची थी। यहां स्टापेज पर चालक ने बस को खड़ी कर दिया और चाय पीने चला गया। चालक गलती से चाबी बस में ही लगी छोड़ गया। इस बीच एक युवक बस में सवार हो गया और उसने बस को स्टार्ट कर दौड़ा लिया। बस को जाती देख चालक ने शोर मचाया।
इस बीच मौके पर मौजूद युवक भी बाइकों से बस के पीछे दौड़ पड़े। सूचना पर डायल-112 की पुलिस भी बस के पीछे दौड़ी। बाइक सवारों ने हाथ से इशारा कर सामने से आते वाहनों को रोडवेज की बस के सामने से हटाया।
हालांकि इसके बाद भी सामने से आती रोडवेज की एक बस और ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। ई-रिक्शा में सवार दो लोग घायल हो गए। एक साइकिल सवार बच्चा भी चपेट में आकर घायल हो गया। करीब 14 किमी बस को दौड़ाने के बाद अफजलगढ़ के गांव अगवानपुर के पास युवक बस से नियंत्रण खो बैठा और बस सड़क किनारे खाई में उतर गई। गनीमत रही कि बस में कोई यात्री नहीं था।
यह भी पढ़ें- Bijnor: लापरवाह ड्राइवर के कारण युवक ने बस दौड़ाई, लोगों को सचेत करते रहे बाइक सवार, वरना हो सकता था बड़ा हादसा
आरोपित के साथ चालक व परिचालक पर भी मुकदमा
पुलिस आरोपित युवक को मंदबुद्धि बता रही है, जबकि ग्रामीणों का आरोप है कि वह नशेड़ी है। उनका कहना है कि कोई मंदबुद्धि युवक इतनी दूर तक बस नहीं दौड़ा सकता है। उधर, पुलिस ने आरोपित युवक के साथ बस के चालक व परिचालक के खिलाफ भी लापरवाही बरतने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। घायल तारा देवी के भतीजे अनिल नेगी पुत्र प्रेम सिंह निवासी भिक्कावाला की तहरीर पर आरोपित युवक मनोज और बस चालक विलियम राय के खिलाफ लापरवाही का मुकदमा दर्ज हुआ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।