NHAI के अधिकारी दे रहे तारीख पर तारीख, बिजनौर गंगा बैराज पुल से नहीं हो रहा इन वाहनों का संचालन
Bijnor News बिजनौर में गंगा बैराज पुल पर भारी वाहनों के संचालन को लेकर एनएचएआइ के अधिकारी असमंजस में हैं जिससे वाहन चालकों को परेशानी हो रही है। बार-बार तारीखें देने के बावजूद पुल नहीं खोला जा सका है। विभाग के ठोस फैसले लेने में विफलता के कारण चालकों को लंबा चक्कर लगाना पड़ रहा है।

जागरण संवाददाता, बिजनौर। गंगा बैराज पुल पर भारी वाहनों के संचालन को लेकर एनएचएआइ के अधिकारी असमंजस की स्थिति में हैं। सिर्फ तारीख पर तारीख दे रहे हैं, लेकिन पुल नहीं खोल पा रहे हैं। उनकी वजह से भारी वाहन चालक परेशान है। निर्णय न होने की वजह से उन्होंने लंबा चक्कर लगाना पड़ा रहा है।
गंगा बैराज पुल को बंद हुए एक माह हो गया है। लेकिन, यातायात व्यवस्था पूरी तरह सुचारू नहीं हो पाई है। हालांकि, बारी-बारी से दोपहिया, चौपहिया और बसों का संचालन पुलों से शुरू किया जा चुका है। अब सिर्फ भारी वाहन का संचालन होना बाकी है। इसके संचालन को लेकर एनएचएआइ की व्यवस्था कमजोर है। अधिकारी बार-बार पुल खोलने का वायदा कर रहे हैं, लेकिन ठोस फैसला नहीं हो रहा है।
इस वजह से वाहन चालक भ्रमित हो रहे हैं। पहले एनएचएआइ के अधिकारियों का दावा था कि छह सितंबर की शाम को भारी वाहनों के संचालन शुरू कर दिया जाएगा। लेकिन फिर इंतजाम पर्याप्त नहीं होने की बात कहते हुए मुकर गए। भारी वाहनों का संचालन नहीं हो पाया। इसके बाद एनएचएआइ के एसडीओ ने सात सितंबर को भारी वाहनों के आगमन का दावा किया गया। रविवार शाम को उनके दावे की हवा निकल गई। इस दौरान एनएचएआइ के सात सितंबर को पुल खोलने का आश्वासन दिया । इस वजह से कुछ भारी वाहन बैराज रोड पर पहुंच गए थे।
रविवार देर रात तक गंगा बैराज पुल नहीं खुला। रात होने की वजह से एनएचएआइ के परियोजना अधिकारी ने अगली तारीख बढ़ाते हुए सोमवार को वक्त दे दिया। इस वजह से चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस तरह के बार-बार विभाग अपनी योजना बदल रहा है, लेकिन उसे महत्वपूर्ण मार्ग पर वाहनों की संचालन की कोई चिंता नहीं है। हालांकि, विभाग के अधिकारियों का दावा है कि गंगा में बढ़े पानी और जांच की बेहतर व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए समय बढ़ाया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।